menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड में भारत के लिए ये खिलाड़ी साबित होगा 'तुरुप का इक्का', पूर्व कोच ने बताया नाम

ENG vs IND: भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरूण का मानना है कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करनी है, तो कुलदीप यादव को खिलाना होगा. कुलदीप शेन वॉर्न की तरह कमाल कर सकते हैं.

Team India
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के नए चक्र की भी शुरुआत होगी. ऐसे में इससे पहले भारत को शुभमन गिल के रूप में नया टेस्ट कप्तान भी मिल चुका है.

इस बीच, भारत के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने एक खिलाड़ी को इंग्लैंड में टीम का 'तुरुप का इक्का' बताया है. उनका नाम है कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव. कुलदीप भारत के लिए मुश्किल समय में विकेट हासिल करते हैं और ऐसे में अरूण ने उनके ऊपर भरोसा जताया है.

शेन वॉर्न की याद दिलाएंगे कुलदीप यादव

भरत अरुण का मानना है कि कुलदीप यादव इंग्लैंड की परिस्थितियों में कमाल कर सकते हैं, जैसा कि एक समय ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉर्न ने किया था. अरुण ने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में कहा, "कलाई के स्पिनर हमेशा प्रभावी रहे हैं, खासकर इंग्लैंड में. शुरुआत में अगर विकेट में नमी होती है, तो इनके लिए मदद मिलती है. साथ ही, गेंदबाजों द्वारा बनाई गई खुरदरी जगहों का फायदा उठाना एक अलग कला है. शेन वॉर्न का नाम तुरंत दिमाग में आता है, और मुझे लगता है कि कुलदीप के पास इंग्लैंड में सफल होने के पर्याप्त कौशल हैं."

हालांकि, कुलदीप का इंग्लैंड में प्रदर्शन सीमित रहा है. 2018 में उन्होंने वहां सिर्फ एक टेस्ट खेला था, जिसमें 9 ओवर में कोई विकेट नहीं ले सके. विदेशी हालात में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले हैं. लेकिन अरुण का कहना है कि इस युवा गेंदबाजी आक्रमण में कुलदीप की भूमिका अहम हो सकती है, जो भले ही अनुभव में कम है, लेकिन प्रतिभा से भरपूर है.

रविचंद्रन अश्विन के बाद नई जिम्मेदारी

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टीम को स्पिन विभाग में मजबूती की जरूरत है. अरुण का मानना है कि कुलदीप लॉर्ड्स और द ओवल जैसे मैदानों पर टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. हालांकि, उन्हें वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के साथ प्लेइंग XI में जगह के लिए मुकाबला करना होगा. अगर उन्हें मौका मिलता है, तो उनकी कलाई की गेंदबाजी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है.