menu-icon
India Daily

Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: सगाई की पहली तस्वीर सामने आई, प्रिया सरोज का हाथ थामे दिखे रिंकू सिंह

क्रिकेटर रिंकू सिंह ने रविवार को लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में समाजवादी पार्टी की नेता प्रिया सरोज के साथ सगाई की.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rinku singh and Priya Saroj
Courtesy: X

Rinku singh and Priya Saroj: क्रिकेटर रिंकू सिंह ने रविवार को लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में समाजवादी पार्टी की नेता प्रिया सरोज के साथ सगाई की. इस समारोह में क्रिकेट और राजनीति जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. रिंकू, जो टी20आई टीम और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हैं, इस खास मौके पर सुर्खियों में रहे. समारोह की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. 

प्रिया सरोज के पिता और समाजवादी पार्टी के विधायक तूफानी सरोज ने कुछ महीने पहले इस रिश्ते की आधिकारिक जानकारी दी थी. उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, "दोनों बच्चों ने शादी करने की इच्छा व्यक्त की है और इसके लिए हमारी अनुमति मांगी है" इस बयान के बाद आज लखनऊ में आयोजित सगाई समारोह ने इस रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया गया. तूफानी सरोज ने समारोह से पहले मीडिया से बातचीत में इस जोड़े के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. 

सगाई समारोह की पहली झलक 

सगाई समारोह की इस पहली झलक में रिंकू और प्रिया बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों एक दूसरे के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं. 

रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर

27 साल के रिंकू सिंह भारतीय टी20आई टीम के अहम खिलाड़ी है. उन्होंने 30 टी20आई मैचों में 46.09 की औसत और 165.14 की स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है. हालांकि, वे अभी तक टी20आई में शतक नहीं बना पाए हैं. रिंकू ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20आई डेब्यू किया था. लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है, जहां उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत से 1,899 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, आईपीएल 2025 में केकेआर के लिए रिंकू का प्रदर्शन औसत रहा. उन्होंने 29.42 की औसत और 153.73 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए. केकेआर का यह सीजन निराशाजनक रहा, जिसमें टीम 14 में से केवल 5 मैच जीतकर तालिका में आठवें स्थान पर रही.