menu-icon
India Daily

WWE Money In The Bank Results: सेथ रोलिंस को मिली जीत तो जॉन सीना को मिली करारी हार, जानें कैसा रहा बाकी मैचों का हाल

WWE Money In The Bank Results: मनी इन द बैंक 2025 समाप्त हो गया है और इस बार सेथ रॉलिंस ने शानदार जीत दर्ज की है. तो वहीं जॉन सीना को हार का सामना करना पड़ा है.

Seth Rollins
Courtesy: Social Media

WWE Money In The Bank Results: WWE का धमाकेदार इवेंट मनी इन द बैंक 2025 खत्म हो गया है और इस बार कई सारे रोमांचक नतीजे सामने आए. इस इवेंट में सेथ रॉलिंस ने शानदार जीत हासिल की, वहीं जॉन सीना को करारी हार का सामना करना पड़ा. 

मनी इन द बैंक 2025 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जे उसो की जोड़ी ने जॉन सीना और लॉगन पॉल को मात दी. मैच के आखिरी पलों में जब लग रहा था कि सीना कोडी को पिन करने वाले हैं, तभी रोड्स ने चौंकाने वाली वापसी की. उन्होंने सीना पर हमला किया और कोडी-जे की जीत सुनिश्चित की. कोडी ने सीना को पिन करके अपनी टीम के लिए टैग टीम मैच जीता. 

सेथ रॉलिंस को मिली जीत

यह हार सीना के लिए बड़ा झटका थी, जबकि कोडी की टीम ने फैंस का दिल जीत लिया. दूसरी ओर, सेथ रॉलिंस ने पुरुषों के मनी इन द बैंक लैडर मैच में दूसरी बार जीत हासिल की. उन्होंने 2014 में पहली बार यह खिताब जीता था और उसे रेसलमानिया 31 में भुनाया था.

इस बार उनकी जीत में ब्रॉनस रीड और ब्रॉन ब्रेकर का साथ रहा, जिन्होंने रिंग को साफ किया. हालांकि, जैकब फातु और जेसी मेटियो की दखलंदाजी के बाद सोलो सिकोआ लैडर पर चढ़े, लेकिन फातु ने उन्हें नीचे गिरा दिया. इसका फायदा उठाकर रॉलिंस ने वापसी की और LA नाइट को हराकर ब्रीफकेस अपने नाम किया.

नाओमी की शानदार शुरुआत, बेकी लिंच का खिताब जीत

महिलाओं के लैडर मैच में नाओमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और इवेंट की शुरुआत धमाकेदार बनाई. जब रिया रीपली और अलेक्सा ब्लिस लैडर पर थीं, नाओमी ने दोनों को नीचे धकेल दिया और ब्रीफकेस अपने नाम कर लिया. नाओमी इन दिनों अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं, और फैंस को भरोसा है कि वे इस ब्रीफकेस को सफलतापूर्वक भुनाएंगी.

वहीं, बेकी लिंच ने लिरा वाल्केरिया को हराकर महिला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. यह जीत रोल-अप के जरिए हुई. मैच के बाद लिरा ने बेकी पर हमला किया, क्योंकि बेकी लगातार उन्हें परेशान कर रही थीं. यह पल फैंस के लिए काफी रोमांचक रहा.

सम्बंधित खबर