menu-icon
India Daily

Cristiano Ronaldo wedding: 28 साल के प्यार और 5 बच्चों के बाद रोनाल्डो ने लिया बड़ा फैसला,जॉर्जिना रोड्रिग्स से करेंगे शादी

रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात 2016 में गुच्ची के स्टोर में हुई थी, जहां जॉर्जिना सेल्स असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही थीं. मुलाकात के बाद दोनों करीब आए और 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Cristiano Ronaldo wedding
Courtesy: Instagram

Cristiano Ronaldo wedding: फुटबॉल की दुनिया के बादशाह और दुनिया के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो सिर्फ अपने खेल के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. पांच बच्चों के पिता होने के बावजूद रोनाल्डो ने अब तक शादी नहीं की थी, लेकिन अब उन्होंने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. रोनाल्डो ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्स से सगाई कर ली है और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

रोनाल्डो और जॉर्जिना के बीच का रिश्ता 8 साल पुराना है, जिसे फैंस ने भी खूब पसंद किया है. जॉर्जिना ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए यह खुशखबरी दी. तस्वीर में जॉर्जिना की रिंग फिंगर में चमचमाता ओवल शेप का डायमंड सभी का ध्यान खींच रहा है. लाखों लोग इस तस्वीर को लाइक और शेयर कर चुके हैं और दोनों को शादी की अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे हैं.

सगाई की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

जॉर्जिना रोड्रिग्स ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनका और रोनाल्डो का हाथ नजर आ रहा है. उनकी उंगली में पहनी गई रिंग का ओवल शेप डायमंड बेहद खूबसूरत लग रहा है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'हां, मैंने कर ली है.' यह तस्वीर कुछ ही घंटों में लाखों लोगों तक पहुंच गई और फैंस बधाइयों से कमेंट सेक्शन भर रहे हैं.

जॉर्जिना की रिंग की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डायमंड रिंग की कीमत 20 लाख डॉलर से लेकर 41 लाख डॉलर (करीब 17 करोड़ से 41 करोड़ रुपये) तक हो सकती है. बताया जा रहा है कि इसमें 30 कैरेट का ओवल शेप डायमंड जड़ा गया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसकी भव्यता देखकर लोग इसकी कीमत का अंदाजा लगा रहे हैं.

8 साल पुराने रिश्ते का मीठा पड़ाव

रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात 2016 में गुच्ची के स्टोर में हुई थी, जहां जॉर्जिना सेल्स असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही थीं. मुलाकात के बाद दोनों करीब आए और 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इस दौरान उनके चार बच्चे हुए, जबकि रोनाल्डो के पहले से एक बड़ा बेटा जूनियर रोनाल्डो भी है.

परिवार में खुशियां और एक दर्दनाक याद

रोनाल्डो और जॉर्जिना के बच्चों में 2017 में जन्मे ट्विंस ईवा और माटेओ, बेटी अलाना और 2022 में जन्मी बेला शामिल हैं. हालांकि, बेला के साथ जन्मे उनके एक बेटे की मौत जन्म के तुरंत बाद हो गई थी. यह दुखद घटना उनके जीवन का सबसे भावुक और कठिन पल रहा, लेकिन दोनों ने मिलकर इस दर्द का सामना किया.