menu-icon
India Daily

IPL 2026 की कब से होगी शुरुआत, शेड्यूल को लेकर ताजा अपडेट आई सामने

आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन 16 दिसंबर यानी आज होने वाला है. इसी अब इसके शेड्यूल को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है और इसके शुरुआत होने की तारीख को लेकर जानकारी मिली है.

IPL Trophy
Courtesy: X

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2026 सीजन की तारीखों का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को जानकारी दी है कि यह टूर्नामेंट मार्च से मई तक चलेगा. 

बता दें कि इस बार टूर्नामेंट 2 महीने से अधिक समय तक चलने वाला है और ये टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ठीक बाद खेला जाना है. हालांकि, इससे पहले ऑक्शन होना है.

IPL 2026 की शुरुआत और फाइनल की तारीख

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च 2026 को होगी. यह दिन गुरुवार है. वहीं फाइनल मैच 31 मई 2026 को खेला जाएगा, जो रविवार को पड़ेगा. इस तरह पूरा टूर्नामेंट करीब दो महीने से ज्यादा समय तक चलेगा. 

यह जानकारी IPL के सीईओ हेमंग अमीन ने अबू धाबी में हुई एक मीटिंग में फ्रेंचाइजी को दी. पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही बीसीसीआई इसे सार्वजनिक करेगा. आमतौर पर IPL में 74 मैच होते हैं और इस बार भी 10 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे

ओपनिंग मैच कहां होगा?

परंपरा के मुताबिक, IPL का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन की होम ग्राउंड पर होता है. इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) चैंपियन है इसलिए ओपनिंग मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने की उम्मीद है लेकिन यहां एक अनिश्चितता है.

जश्न के दौरान हुई थी भगदड़

पिछले साल RCB की ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान एक दुखद हादसा हुआ था, जिसमें भगदड़ में कई लोगों की जान गई थी. इसके बाद से इस स्टेडियम में कोई मैच नहीं हुआ है. 

कर्नाटक सरकार ने स्टेडियम को IPL मैच कराने की सशर्त मंजूरी दी है लेकिन सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा. इसलिए अभी यह तय नहीं है कि पहला मैच बेंगलुरु में होगा या नहीं. बीसीसीआई इस पर विचार कर रहा है.

मिनी ऑक्शन से जुड़ी बड़ी खबर

IPL 2026 से पहले मिनी ऑक्शन हो रहा है, जो 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होगा. पहले 350 खिलाड़ियों की लिस्ट थी लेकिन अब 19 और खिलाड़ी जुड़ गए हैं. कुल 369 खिलाड़ी ऑक्शन में जाएंगे.

इनमें बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का नाम सबसे चर्चित है. वे घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं लेकिन भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला. फ्रेंचाइजी उनकी बोली पर नजर रखेंगी. कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं.