menu-icon
India Daily
share--v1

'World Cup से पहले माइंड गेम खेल रहे हैं दादा', गांगुली के बयान पर भड़का पाकिस्तान का पूर्व खिलाड़ी

India vs Pakistan: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले विश्वकप 2023 के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है, जिसके तहत 15 अक्टूबर को भारत-पाक मैच खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारत-पाक मैचों को बेवजह तूल देने की बात कहकर हैरान कर दिया है.

auth-image
Vineet Kumar
'World Cup से पहले माइंड गेम खेल रहे हैं दादा', गांगुली के बयान पर भड़का पाकिस्तान का पूर्व खिलाड़ी

India vs Pakistan: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले विश्वकप 2023 के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है, जिसके बाद से ही फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की तैयारियों में लग गये हैं. टिकट का ऐलान अभी भले ही न हुआ हो लेकिन अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मैच को देखते हुए आस-पास के सभी होटलों का किराय एक से डेढ़ लाख रुपये पर डे पहुंच गया है.

गांगुली के बयान से भड़के पाकिस्तानी फैन्स

वहीं 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस मैच को देखते हुए फ्लाइट की टिकट भी आसमान छू रही हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारत-पाक मैचों को बेवजह तूल देने की बात कहकर हैरान कर दिया. गांगुली का मानना है कि पिछले कुछ समय में दोनों टीमों के बीच खेले गये मैच रोमांचक नहीं रहे हैं और एकतरफा होने की वजह से इन्हें तवज्जो न देकर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचों पर जोर देना चाहिए.

गांगुली के इस बयान से पाकिस्तानी फैन्स और पूर्व पाक क्रिकेटर भड़क गये हैं. गांगुली के बयान पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि वो दादा के बयान से हैरान हैं लेकिन इसके बावजूद वो भारतीय क्रिकेट में दादा के योगदान की तारीफ करते हैं.

2017 के बाद से बदल गया है पाकिस्तान का रवैया

उन्होंने कहा,'मैंने सौरव गांगुली के बयान को पढ़ा और काफी हैरान रह गया. पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने करियर के दौरान बेहतरीन क्रिकेट खेला, अपनी कप्तानी में भारत को कई अच्छे खिलाड़ी भी दिए, लेकिन मैं उनकी बात से इत्तेफाक नहीं रखता कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच भारत के लिहाज से एकतरफा रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि आपने हमें विश्वकप में कई बार हराया है लेकिन 2017 के बाद से चीजें वैसी नहीं रही हैं.'

बासित ने आगे बात करते हुए कहा कि हमने भारत को टी20 विश्वकप 2021 में हराया और उन्होंने एशिया कप में हमें हराया, तो आंकड़ा 1-1 का हो गया, हां ये सही है कि हम ऑस्ट्रेलिया में खेले गये टी20 विश्वकप में हारे लेकिन वो मुमकिन हुआ सिर्फ कोहली की पारी की वजह से जिन्होंने अकेले अपने दम पर मैच को जिताया. वो टी20 पारी की सबसे बेहतरीन पारी रही लेकिन आप इसकी वजह से एकतरफा हार नहीं कह सकते.

जानें क्या रहा पिछले एक दशक का हाल

गौरतलब है कि बासित अली के दिये हुए आंकड़े सही हैं क्योंकि पिछले एक दशक के ज्यादातर हिस्से में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा फिर चाहे वो 2014 टी20 विश्वकप हो, 2015 विश्वकप हो, विश्व टी20 हो या 2017 की चैम्पियन्स ट्रॉफी के लीग स्टेज का मैच हो भारत ने एकतरफा जीत ही हासिल की थी. लेकिन 2017 चैम्पियन्स ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार के बाद मामला बदल गया.

माइंड गेम खेल रहे हैं दादा

भारत ने 2019 विश्वकप में पाकिस्तान को एकतरफा मात दी लेकिन बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को लगातार चुनौती दी है. बासित अली का मानना है कि सौरव गांगुली ने यह बयान जान-बूझकर पाकिस्तानी टीम को भड़काने के लिए दिया है ताकि वो अपना संयम खो दें और जब मैच में उतरे तो एक बार फिर अपने लक्ष्य से भटक जाएं. बासिल अली का मानना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारत-पाक की राइवलरी के आस-पास भी नहीं है, ये बस दादा के माइंड गेम्स हैं जो कि हमें भड़काने के उद्देश्य से किया गया है.