menu-icon
India Daily

इंग्लैंड में आया धोनी के चेले आयुष म्हात्रे का तूफान, टेस्ट इतिहास की जड़ी सबसे तेज सेंचुरी

Ayush Mhatre Fastest Century: इंडिया अंडर-19 की तरफ से खेलते हुए भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने यूथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोककर इतिहास रच दिया है.

Ayush Mhatre
Courtesy: Social Media

Ayush Mhatre Fastest Century: इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड दौरे पर इतिहास रच दिया. 23 जुलाई 2025 को चेल्म्सफोर्ड में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट के आखिरी दिन आयुष ने सिर्फ 64 गेंदों में शतक जड़कर यूथ टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 355 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और भारत को जीत की उम्मीद जगाई. 

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. लेकिन कप्तान आयुष म्हात्रे ने हार नहीं मानी. उन्होंने शुरू में संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन तीसरे ओवर में छक्का और चौका लगाकर गियर बदला. पांचवें ओवर में इंग्लैंड के गेंदबाज एलेक्स ग्रीन पर तीन चौके जड़कर आयुष ने अपनी मंशा साफ कर दी. 

आयुष म्हात्रे की रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी

आयुष ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. वियान मल्होत्रा (27 रन) के आउट होने तक भारत ने 14 ओवरों में 104 रन बना लिए थे. इसके बाद अभिग्यान कुंदू ने आयुष का शानदार साथ दिया. दोनों ने मिलकर तेजी से रन बनाए और आयुष 90 के स्कोर पर पहुंच गए.

एक और छक्के के साथ वह शतक के करीब आए और फिर कुछ सिंगल्स लेकर 64 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. यह यूथ टेस्ट इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी थी, जिसने इंग्लैंड के जॉर्ज बेल (2022 में 88 गेंदों में सेंचुरी) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले आयुष ने पहले यूथ टेस्ट में 107 गेंदों में शतक बनाकर तीसरा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

आयुष की 126 रनों की तूफानी पारी

आयुष ने अपनी पारी को सिर्फ शतक तक सीमित नहीं रखा. उन्होंने 80 गेंदों में 126 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे. अभिग्यान कुंदू (46 गेंदों में 65 रन) के साथ उनकी साझेदारी ने भारत को 20 ओवरों में करीब 170 रनों तक पहुंचाया. हालांकि, बारिश और खराब रोशनी के कारण भारत 290/6 पर रुक गया और मैच ड्रॉ हो गया. आयुष की इस पारी ने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाया बल्कि इंग्लिश गेंदबाजों को भी हक्का-बक्का कर दिया.