menu-icon
India Daily

नाइट राइडर्स के साथ जुड़े मोहम्मद आमिर, आंद्रे रसेल के साथ खेलते हुए आएंगे नजर

Mohammed Amir: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए ट्रिबांगो नाइट राइडर्स ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में वे रसेल के साथ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Andre Russell
Courtesy: Social Media

Mohammed Amir: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) के लिए खेलते नजर आएंगे. 18 जून को हुए ड्राफ्ट में टीम ने आमिर को अपने स्क्वाड में शामिल किया.

ऐसे में अब वे कैरेबियन प्रीमियर लीग में धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं. इस टीम में वे निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. उनका टीम में शामिल होना भी टीकेआर के लिए बड़ी मजबूती है.

मोहम्मद आमिर के आने से मजबूत हुई टीम

त्रिनबागो नाइट राइडर्स सीपीएल की सबसे सफल और लोकप्रिय टीमों में से एक है. ड्राफ्ट से पहले ही टीम ने कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, अकील होसिन और एलेक्स हेल्स जैसे सुपरस्टार्स को रिटेन किया था. अब मोहम्मद आमिर के साथ-साथ कॉलिन मुनरो, उस्मान तारिक और अली खान जैसे विदेशी खिलाड़ियों के शामिल होने से टीम और भी मजबूत हो गई है.

टीम में डैरेन ब्रावो, यानिक कारिया और जोशुआ डा सिल्वा जैसे अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले खिलाड़ी भी मौजूद हैं. इस दमदार स्क्वाड के साथ टीकेआर इस सीजन में सभी की नजरों में होगी.

मोहम्मद आमिर का सीपीएल करियर

मोहम्मद आमिर 2021 से सीपीएल में नियमित रूप से खेल रहे हैं. अब तक वे बारबाडोस रॉयल्स, जमैका तल्लावाह्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स जैसी तीन अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 39 मैचों में 51 विकेट लिए हैं. उनकी तेज और सटीक गेंदबाजी उन्हें टी20 क्रिकेट में खास बनाती है.

आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वे दुनिया भर की टी20 लीग में सक्रिय हैं. कुल मिलाकर, उन्होंने 331 टी20 मैच खेले हैं और 381 विकेट हासिल किए हैं. नई गेंद से स्विंग और डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालने की उनकी काबिलियत उन्हें हर टीम के लिए महत्वपूर्ण बनाती है.

टीकेआर की नई उम्मीदें

कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में टीकेआर ने आखिरी बार 2020 में सीपीएल का खिताब जीता था. पिछले सीजन में टीम एलिमिनेटर में हार गई थी. अब मोहम्मद आमिर के अनुभव और तेज गेंदबाजी के दम पर टीकेआर की पेस अटैक और भी मजबूत हो गई है. फैंस को उम्मीद है कि यह स्टार-भरी टीम इस बार ट्रॉफी तक का सफर तय करेगी.