ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर एक नई शुरुआत करने जा रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के बिना टीम इस बार 25 साल के युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी.
20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज गिल के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. क्या वे इस दौरे पर अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से कमाल दिखा पाएंगे? गिल के लिए बड़ी चुनौती है क्योंकि इंग्लैंड की परिस्थितियों में रन बनाना आसान नहीं होने वाला है.
शुभमन गिल को इस दौरे पर दो मोर्चों पर सफलता हासिल करनी होगी. पहला, उन्हें टीम को इंग्लैंड में जीत दिलानी है, जहां भारत ने आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी. दूसरा, अपनी बल्लेबाजी से भी उन्हें टीम के लिए अहम योगदान देना होगा. पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने हाल ही में कहा, "गिल अभी तक टेस्ट कप्तान होने की भारी जिम्मेदारी को पूरी तरह समझ नहीं पाए हैं. वे शेर की मांद में जा रहे हैं और इंग्लैंड में खेलना आसान नहीं होगा." यह बयान गिल की अग्नि परीक्षा को और गंभीर बनाता है.
शुभमन गिल ने भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं और अब तक 1893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. लेकिन SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. खासकर इंग्लैंड में, जहां उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों में सिर्फ 88 रन बनाए हैं.
इनमें 2021 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी शामिल है. पिछले 10 टेस्ट पारियों में तो उनका प्रदर्शन और खराब रहा, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक ही बना सके. अब सवाल यह है कि क्या वे इंग्लिश पिचों पर अपनी फॉर्म वापस ला पाएंगे?
हालांकि, शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 50.00 की औसत से 650 रन बनाए और रन बनाने के मामले में टॉप-4 बल्लेबाजों में जगह बनाई. साई सुदर्शन (759), सूर्यकुमार यादव (717) और विराट कोहली (657) के बाद वे चौथे नंबर पर रहे. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में गति और उछाल वाली इंग्लिश पिचें एक अलग चुनौती पेश करेंगी.