menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड में अब तक इन तीन कप्तानों ने जीती है टेस्ट सीरीज, क्या शुभमन गिल रच पाएंगे इतिहास?

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरु होने वाली है. ऐसे में बता दें कि इंग्लैंज की धरती पर भारत के तीन कप्तानों ने ही टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. इसमें अजीत वाडेकर, कपिल देव और राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है.

Shubman Gill
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांच एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. इस बार सभी की नजरें युवा कप्तान शुभमन गिल पर हैं, जो इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना देख रहे हैं. इससे पहले इतिहास में केवल तीन भारतीय कप्तानों ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है.

पहले भारतीय कप्तान जो इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहे, वे थे अजीत वाडेकर. साल 1971 में उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराया और पहली बार इस उपलब्धि को हासिल किया. इसके बाद 1986 में कपिल देव ने कमाल दिखाया और अपनी शानदार कप्तानी से टीम को जीत दिलाई. तीसरे नंबर पर हैं राहुल द्रविड़, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज किया. 

शुभमन गिल की नई शुरुआत

अब सारी उम्मीदें शुभमन गिल पर टिकी हैं, जो पहली बार टेस्ट कप्तान के रूप में इंग्लैंड दौरे पर हैं. गिल ने अपनी बल्लेबाजी से पहले ही देश का गर्व बढ़ाया है, और अब उनकी कप्तानी की परीक्षा होगी. इंग्लैंड की पिचें चुनौतीपूर्ण होती हैं, लेकिन गिल के पास प्रतिभा और जोश दोनों हैं. अगर वे इस सीरीज में जीत हासिल करते हैं, तो वे चौथे भारतीय कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने इंग्लैंड में यह कारनामा किया.

क्या गिल रच पाएंगे इतिहास?

पिछली बार भारत ने 2007 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में इंग्लैंड में जीत दर्ज की थी. उसके बाद से यह सपना अधूरा रहा है. 2011, 2014 और 2018 के दौरे पर भारत को हार का सामना करना पड़ा. अब 2025 में शुभमन गिल के पास यह मौका है कि वे टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन और रणनीति इस बात का फैसला करेगी कि क्या वे इतिहास रच पाएंगे.

2021 में बराबरी पर समाप्त हुई थी सीरीज

पिछली बार जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा साल 2021 में किया था, तो उस समय टीम इंडिया सीरीज को ड्रॉ कराने में सफल रही थी. हालांकि, वे टेस्ट सीरीज नहीं जीत सके थे. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या गिल एक युवा टीम के साथ श्रृंखला में जीत हासिल कर पाते हैं.