menu-icon
India Daily

इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने आयुष म्हात्रे को अपना बल्ला किया गिफ्ट, युवा खिलाड़ी ने लिखा भावुक संदेश

Rohit Sharma-Ayush Mhatre: मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे से रोहित शर्मा ने हाल ही में मुलाकात की है. उन्होंने इस मौके पर म्हात्रे को बल्ला भी गिफ्ट किया है.

Rohit Sharma Ayush Mhatre
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma-Ayush Mhatre: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को एक हस्ताक्षर वाला बल्ला गिफ्ट किया है. यह पल न केवल आयुष के लिए खास है, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी भावनात्मक है. आयुष, जो हाल ही में आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर चर्चा में आए, अब भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान के रूप में इंग्लैंड का दौरा करेंगे. 

आयुष म्हात्रे, जो मुंबई के उभरते हुए सितारे हैं, रोहित शर्मा के बड़े फैन हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित ने उन्हें अपना हस्ताक्षर किया हुआ बल्ला दिया, जिसकी तस्वीर आयुष ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में वे रोहित के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं और गर्व से बल्ला थामे हुए हैं. साथ ही, आयुष ने एक भावुक संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने रोहित का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, "एक बल्ला, एक आशीर्वाद और जीवन भर की याद, धन्यवाद रोहित दा." यह संदेश फैंस के दिल को छू गया.

इंग्लैंड दौरे की तैयारी

आयुष की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम 24 जून से 23 जुलाई 2025 तक इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरान वे इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच यूथ वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेंगे. टीम में आयुष के अलावा वैभव सूर्यवंशी, राहुल कुमार, अभिग्यान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर) सहित कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं. यह दौरा आयुष और उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती और मौका दोनों है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayush Mhatre (@ayush_m255)

रोहित के साथ ड्रेसिंग रूम का अनुभव

इससे पहले इस साल मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में आयुष को रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला था. हालांकि, रणजी मैच में रोहित की वापसी के कारण आयुष को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा था. फिर भी, उन्होंने अपने आदर्श के प्रति सम्मान जताते हुए एक खास संदेश लिखा. आयुष ने कहा, "मैंने टीवी पर रोहित को बल्लेबाजी करते देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था, और अब उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना एक सपने जैसा है. इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला."