ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 2025 से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच, पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा सुझाव दिया है.
अश्विन का मानना है कि बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव इस सीरीज में भारत के लिए 'तुरुप का इक्का' साबित हो सकते हैं, और उन्हें पूरे सीरीज में खेलाया जाना चाहिए. अश्विन का मानना है कि कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ कमाल कर सकते हैं और भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
अश्विन का मानना है कि इंग्लैंड की पिचों पर भी कुलदीप की कलाई की स्पिनिंग बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकती है. आमतौर पर इंग्लैंड में सीम और स्विंग की मददगार पिचों पर भारत 3-4 तेज गेंदबाजों के साथ सिर्फ एक स्पिनर को मौका देता आया है. लेकिन अश्विन ने कहा, "जब बल्लेबाज अच्छा खेलते हैं, तो सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण ही मैच जिताती है. अगर पिच पर नमी नहीं है, तो कुलदीप यादव को जरूर खिलाना चाहिए. अगर नमी है, तो भी वह टीम में होने चाहिए."
अश्विन ने रेवस्पोर्ट्ज को दिए इंटरव्यू में बताया कि कुलदीप की काबिलियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. कुलदीप ने अब तक टेस्ट में कम मौके मिलने के बावजूद लगातार विकेट लिए हैं. खास बात यह है कि 2018 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट को छोड़कर उन्होंने कभी बिना विकेट के पारी नहीं खेली.
2021 में इंग्लैंड दौरे पर भारत ने सिर्फ रवींद्र जडेजा को एकमात्र स्पिनर के रूप में खिलाया था, जबकि अश्विन को बाहर रखा गया था. लेकिन इस बार टीम में बदलाव की उम्मीद है. जडेजा को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, और ऑलराउंडर खिलाड़ियों जैसे नितीश रेड्डी या शार्दुल ठाकुर की मौजूदगी से कुलदीप के लिए जगह बन सकती है. अश्विन का कहना है कि यह गेंदबाजी आक्रमण किसी भी परिस्थिति में किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकता है.