menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लिश खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज- 'उनके जैसा कोई नहीं...'

ENG vs IND: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि बुमराह जैसा गेंदबाज दुनिया में कोई दूसरा नहीं है.

mishra
Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भारतीय स्टार जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. वुड ने बुमराह को मौजूदा समय का दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज करार दिया और कहा कि उनकी गेंदबाजी का सामना करना बेहद मुश्किल है. 

बुमराह ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वे किसी एक फॉर्मेट में नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट में हिट रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भी उनकी तारीफ की है.

मार्क वुड ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में बुमराह की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा, “बुमराह हर फॉर्मेट में गजब के गेंदबाज हैं. उनकी गेंदों को समझना और खेलना बहुत मुश्किल है. वह जितने तेज दिखते हैं, उससे कहीं ज्यादा रफ्तार से गेंद डालते हैं. इस समय वह दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं और किसी भी पल मैच का रुख बदल सकते हैं.” 

बुमराह ने फिर दिखाया दम

दूसरे दिन बुमराह ने एक बार फिर साबित किया कि वह भारत के सबसे बड़े हथियार हैं. उन्होंने 13 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके, जो उस दिन भारत के एकमात्र विकेट थे. बुमराह ने जैक क्रॉली को स्लिप में कैच कराया, बेन डकेट (62) को एलबीडब्ल्यू किया और जो रूट को भी मुश्किल में डाला. लेकिन मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर जैसे अन्य गेंदबाज 36 ओवर में एक भी विकेट नहीं ले सके. दिन के अंत में इंग्लैंड ने 209/3 रन बना लिए, जो भारत के 471 रनों से 262 रन पीछे है.

फील्डिंग ने डाला बुमराह का उत्साह कम

बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारतीय फील्डिंग ने उनका साथ नहीं दिया. बेन डकेट को 15 रन पर दो बार जीवनदान मिला, जिसमें एक डीआरएस रिव्यू भी शामिल था. यशस्वी जायसवाल ने ओली पोप को 60 रन पर ड्रॉप किया, जबकि हैरी ब्रूक को आखिरी ओवर में नो-बॉल पर आउट होने का मौका मिला. इन गलतियों के बावजूद बुमराह ने हार नहीं मानी और चाय से पहले डकेट का बड़ा विकेट हासिल किया.