menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप हुआ भारत का मिडिल ऑर्डर तो गौतम गंभीर पर भड़के सौरव गांगुली

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ भारते तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया लेकिन उनके अलावा कोई और बड़ी पारी नहीं खेल सका. ऐसे में सौरव गांगुल ने हेड कोच गौतम गंभीर पर बुरी तरह से सवाल खड़े कर दिए.

Gautam Gambhir
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. पहले दिन की शानदार बल्लेबाजी के बाद भारत ने 430/3 से आगे खेल शुरू किया, लेकिन जल्द ही सात विकेट महज 41 रन पर गंवाकर 471 पर सिमट गया.

इस प्रदर्शन से पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली नाराज दिखे और उन्होंने कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल उठाए. बता दें कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

मिडिल ऑर्डर की नाकामी इंग्लैंड की वापसी

पहले दिन भारत ने शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (शतक) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मजबूत स्थिति बना ली थी. पंत ने अपने शतक का जश्न सॉमरसॉल्ट के साथ मनाया, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. लेकिन दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की. गिल के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई.

सात विकेट जल्दी-जल्दी गिरने से भारत 600 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सका, जिसकी गांगुली को उम्मीद थी. गांगुली ने कहा, “हेडिंग्ले की पिच इतनी सूखी नहीं होनी चाहिए थी. अगर भारत 600 रन बनाता, तो पिच बाद में असमान उछाल देती. भारत को यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा.”

बुमराह अकेले लड़े बाकी गेंदबाज फीके

भारत की पहली पारी खत्म होने के बाद बारिश ने खेल में थोड़ा व्यवधान डाला. इसके बाद इंग्लैंड ने बल्लेबाजी शुरू की और जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को आउट कर शानदार शुरुआत दिलाई. बुमराह ने बेन डकेट (62) को भी आउट किया लेकिन उनके साथी गेंदबाजों ने उनका साथ नहीं दिया. 

गंभीर के फैसले पर गांगुली का गुस्सा

सौरव गांगुली ने कोच गौतम गंभीर के चयन पर सवाल उठाए. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को खिलाने की वकालत की. गांगुली ने कहा, “कुलदीप बाद में खेल सकते हैं, यह लंबी सीरीज है. मैं अर्शदीप को चुनता क्योंकि उनकी बाएं हाथ की गेंदबाजी अलग कोण देती.”

गांगुली ने इंग्लैंड की गेंदबाजी की भी आलोचना की और कहा कि उनके गेंदबाज बहुत छोटी गेंदें डाल रहे थे, खासकर गिल के खिलाफ. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ पहला टेस्ट है, इंग्लैंड के गेंदबाज सीख जाएंगे.”