ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया. जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बाकी गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर पूर्व कोच रवि शास्त्री भड़क गए.
शास्त्री ने बुमराह की तारीफ की लेकिन मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों की नाकामी पर गहरी चिंता जताई. बता दें कि इंग्लैंड के 3 विकेट गिरे और सभी विकेट बुमराह ने ही लिए. ऐसे में शास्त्री और भी बड़क गए.
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन भी अपनी क्लास दिखाई. उन्होंने 13 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें जैक क्रॉली, बेन डकेट और जो रूट जैसे बड़े बल्लेबाज शामिल थे. बुमराह ने पहली ही ओवर में क्रॉली को शानदार गेंद पर आउट किया और बाद में डकेट और रूट को भी पवेलियन भेजा.
रूट को टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार आउट करने का कारनामा भी बुमराह के नाम रहा. लेकिन बाकी गेंदबाजों ने मिलकर 154 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं लिया. शास्त्री ने स्काई क्रिकेट पर कहा, “बुमराह और बाकी गेंदबाजों के स्तर में बड़ा फर्क है. बुमराह हर स्पैल में विकेट लेने की उम्मीद रखते हैं, लेकिन बाकियों को भी हाथ उठाना होगा.”
इंग्लैंड ने भारत के स्कोर के जवाब में शानदार बल्लेबाजी की. ओली पोप ने नाबाद शतक (100*) जड़ा और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 209/3 रन बना लिए. शास्त्री ने चिंता जताई कि अगर बाकी गेंदबाजों ने साथ नहीं दिया, तो बुमराह पर दबाव बढ़ेगा.
उन्होंने कहा, “सीरीज लंबी है, बुमराह अकेले हर बार गेम नहीं बदल सकते. बाकी तेज गेंदबाजों को स्तर ऊंचा करना होगा. बुमराह की वर्कलोड इस सीरीज में चिंता का विषय बन सकती है. अगर सिराज, ठाकुर या कृष्णा जैसे गेंदबाज मौके नहीं बनाएंगे, तो भारत के लिए यह सीरीज मुश्किल हो सकती है. शास्त्री ने उम्मीद जताई कि कोई अन्य गेंदबाज जल्दी ही फॉर्म में आएगा और बुमराह का बोझ कम करेगा."