Ishan Kishan: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे अब पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि किशन को टीम इंडिया में लबे समय से नहीं चुना जा रहा था लेकिन अब उनकी टीम में वापसी के लिए दरवाजे खुल गए हैं.
किशन लगातार भारत की टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में अब उनकी वापसी टीम इंडिया में हो सकती है. हालांकि, भारत की टीम में पहले ही ध्रुव जुरेल शामिल हैं और वे पांचवें मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. ऐसे में किशन को प्लेइंग 11 में वापसी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत के अंगूठे में चोट लगी है, जिसकी वजह से वे 6 सप्तान तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं. ऐसे में अब वे पांचवें टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. इसी वजह से भारतीय टीम में ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है. बता दें कि किशन पहले भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं और अब इंग्लैंड की सीरीज में वे वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं.
🚨 ISHAN KISHAN FOR 5TH TEST Vs ENGLAND 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 24, 2025
- Ishan Kishan is likely to be added in Team India's Squad for 5th Test Vs England. (Express Sports). pic.twitter.com/4LaMMegBl2
किशन ने आपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले अपना नाम वापस ले लिया था और इसके बाद से ही वे विवादों में आ गए थे. तो वहीं उन्होंने भारत के लिए अपना कोई अंतिम मैच 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. हालांकि, ये खिलाड़ी अब वापसी के लिए तैयार है.
किशन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अपेन करियर में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 78 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक लगाया है.