ENG vs IND 4th Test Live, Day 2: इंग्लैंड ने भारत के 358 रनों के जवाब में पहली पारी में दो विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं, मेजबान टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. क्रॉली 84 और डकेट ने 94 रन बनाए. मैनचेस्ट में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दूसरे दिन भारत की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है .भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई.
11:07:46 PM
दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने भारत को पीछे धकेला.
10:58:52 PM
ओली पोप और जो रूट ने दूसरे दिन के आखिरी सेशन में पारी को संभाल रखा है. बुमराह और अंशुल तीसरे विकेट की तलाश में हैं.
10:37:18 PM
अंशुल कंबोज ने बेन डकेट को आउट करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है. बेन डकेट ने 100 गेंद में 13 चौके के साथ 94 रन बनाए.
10:15:13 PM
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 166 के स्कोर पर पहला झटका लगा है. बल्लेबाज जैक क्रॉउली जडेजा का शिकार बने. क्रॉउली ने 113 गेंद में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए.
09:50:02 PM
इंग्लैंड ने पहली पारी में 26 ओवर में बिना विकेट गंवाए 139 रन बना लिए हैं. जैक 74 और डकेट 58 रन बनाकर खेल रहे हैं.
09:27:23 PM
जैक क्रॉउली ने 73 गेंद में पचास रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए हैं.
09:07:44 PM
इंग्लैंड ने 19वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं. जबकि, जैक 47 और डकेट 54 रन बनाकर खेल रहे हैं.
08:47:49 PM
जैक क्रॉली-डकेट खेल बैजबॉल स्टाइल में बैटिंग कर रहे हैं. दोनों ने 17 ओवरों में 92 रन बना लिए हैं.
08:33:11 PM
टी ब्रेक से पहले एक भी विकेट नहीं मिला. इंग्लैंड का स्कोर 75 के पार पहुंच गया है.
07:58:00 PM
इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार हो गया है. जैक क्रॉली और डकेट की जोड़ी ने भारत को विकेट के लिए तरसा दिया है.
07:10:12 PM
इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हो गई है. क्रॉली और डकेट ओपनिंग करने आए हैं.
06:52:30 PM
भारत की पहली पारी 358 पर सिमट गई है. जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत का 10वां विकेट गिरा.
06:42:11 PM
जोफ़्रा आर्चर की गेंद पर पंत बोल्ड हो गए. उन्होंने 54 रन बनाए. इसी के साथ भारत का नौंवा विकेट गिर गया.
06:31:38 PM
स्टोक्स ने लिए पांच विकेट ले लिए हैं. कंबोज डेब्यू मैच में खाता नहीं खोल पाए स्टोक्स की गेंद पर उनका कैच जेमी स्मिथ ने लिया. भारत का स्कोर 8 विकेट पर 337 रन है.
06:26:09 PM
भारत का सातवां विकेट गिर गया है. स्टोक्स ने वांशिगटन सुंदर को 27 रन पर आउट किया. टीम इंडिया का स्कोर 337 रन है.
06:24:05 PM
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का लंच ब्रेक हो गया है. भारत का स्कोर 321/6 है. पहले सेशन में भारत ने शार्दुल ठाकुर का विकेट गंवाया.
06:24:41 PM
शार्दुल ठाकुर के 41 रन पर आउट होते ही भारत ने छठा विकेट खो दिया है. उन्हें स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया.
04:22:31 PM
भारत ने इस मुकाबले में 300 के स्कोर को पार कर लिया है. टीम इंडिया के लिए इस समय वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर मौजूद हैं.
04:02:49 PM
भारत ने इस मुकाबले में 5 विकेट खो दिए हैं और ऐसे में टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर मोर्चा संभाल चुके हैं.
03:44:06 PM
भारत को 5वां झटका लग चुका है और जोफ्रा आर्चर ने रविंद्र जडेजा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. जडेजा 20 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
03:32:28 PM
टीम इंडिया की खेल के चौथे दिन बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. भारत के लिए रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर मौजूद हैं.
01:50:18 PM
पंत के चोटिल होने के बाद ईशान किशन को टीम इंडिया में इंजरी कवर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.
01:49:26 PM
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से 6 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्हें डॉक्टर्स ने 6 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है.
01:44:00 PM
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.