Rishabh Pant Injury: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोट लगी थी. इसके बाद से वे अब 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. बता दें कि पंत को चौथे टेस्ट के पहले दिन अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. ऐसे में अब एक बुरी खबर सामने आ रही है कि पंत इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.
ऋषभ ने इस सीरीज में भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की है लेकिन अब वे आगे खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. पंत का बाहर होना भारत के लिए बुरी खबर है क्योंकि वे पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं. हालांकि, वे अब आगे आने वाले मैचों में अपना जलवा नहीं दिखा पाएंगे और सीरीज से बाहर हो गए हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंत को चोट के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया था. इसके बाद अब उन्हें डॉक्टर्स ने 6 हफ्ते का रेस्ट करने की सलाह दी है. ऐसे में वे 6 सप्ताह तक क्रिकेट के एक्शन से दूर रहने वाले हैं. ऐसे में भारत के लिए सबसे बुरी खरब है क्योंकि एक बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया उन्हें मिस करने वाली है.
बता दें कि भारत की पारी के 68वें ओवर में इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पंत के जूते पर लगी, जिसके बाद उनके अंगूठे में चोट लगी और अब वे पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
🚨 PANT OUT FOR 6 WEEKS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2025
- Rishabh Pant advised a 6 week rest for a fractured toe. (Express Sports). pic.twitter.com/d3oavEU1C1
चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. पंत के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए थे, जो 19 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे.