menu-icon
India Daily

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की होगी एशिया कप में वापसी, प्लेइंग 11 में जगह के लिए इन खिलाड़ियों से होगी टक्कर

Shubman Gill: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. इन दोनों को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है लेकिन प्लेइंग 11 से वे बाहर हो सकते हैं.

Shubman Gill Yashasvi Jaiswal
Courtesy: Social Media

Shubman Gill: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टी20 टीम से बाहर हैं और उनकी जगह बनती हुई भी मुश्किल में नजर आ रही है. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसे में उनकी टी20 टीम में वापसी को लेकर चर्चा जोरों पर हैं. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल की भी टीम में वापसी हो सकती है.

गिल ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनके स्ट्राइक रेट को लेकर बात हो रही है. भारत को अब लंबे समय का ब्रेक है और उसके बाद एशिया कप 2025 खेला जाना है, जो टी20 फॉर्मेट में होना है. ऐसे में इस टूर्नामेंट में गिल की वापसी हो सकती है लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी जगह को लेकर संदेह बना हुआ है.

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की हो सकती है वापसी

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2025 में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है. इसके अलावा चयनकर्ता साई सुदर्शन को भी टीम में मौका दे सकते हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि "5 हफ्ते तक कोई भी क्रिकेट नहीं है और उसके बाद एशिया कप खेला जाना है. ऐसे में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बाद भी गिल को टीम में जगह मिलने वाली है."

बता दें कि एशिया कप के लिए 17 सदस्सीय टीम चुनी जानी है. ऐसे में गिल और यशस्वी के साथ सुदर्शन को भी टीम में मौका दिया जा सकता है. हालांकि, यह सभी खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में टी20 टीम का ऊपरी क्रम पहले ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इस तरह से एशिया कप का चयन करना भारतीय चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल होने वाला है.

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का शानदार प्रदर्शन

गिल और जायसवाल की वापसी भारत की टीम में होना आसान है लेकिन उनके प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है. टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में वो ही भारत के लिए एशिया कप में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.