ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से कोई डर नहीं है. स्टोक्स का यह बयान उस समय आया है, जब बुमराह की गेंदबाजी का दुनिया भर में डर माना जाता है.
बता दें कि बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा इंग्लैंड के अपने पिछले दौरे पर उन्होंने 23 विकेट चटकाए थे. इसके बाद भी स्टोक्स का मानना है कि उन्हें बुमराह का कोई डर नहीं है.
बेन स्टोक्स ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जसप्रीत बुमराह भले ही विश्वस्तरीय गेंदबाज हों, लेकिन वे अकेले दम पर भारत को टेस्ट सीरीज नहीं जिता सकते. उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हम हमेशा मजबूत विरोधी टीमों से भिड़ते हैं. हम बुमराह की काबिलियत को जानते हैं और सम्मान करते हैं, लेकिन डर की कोई बात नहीं है."
स्टोक्स ने यह भी जोड़ा कि सीरीज जीतने के लिए पूरी टीम (11 खिलाड़ी) को मेहनत करनी होगी, न कि किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर रहना. उनका मानना है कि न तो बुमराह और न ही कोई अन्य खिलाड़ी अकेले इस सीरीज का फैसला कर सकता है.
जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में 60 विकेट लिए हैं. खासकर इंग्लैंड की पिचों पर उन्होंने 9 टेस्ट में 37 विकेट अपने नाम किए, जिसमें उनकी औसत सिर्फ 26.27 रही. कुल मिलाकर इंग्लैंड के खिलाफ उनकी औसत 22.16 है, जो उनकी काबिलियत को दर्शाता है. खास बात यह है कि बुमराह ने बेन स्टोक्स को कई बार परेशानी में डाला है, खासकर 2024 में भारत दौरे पर उनकी गेंदबाजी से स्टोक्स को मुश्किल हुई थी.
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रुक, जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), ब्राइडन कार्स, क्रिस वोक्स, जोश टंग, शोएब बशीर.