menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करेगा CSK का स्टार खिलाड़ी! गंभीर ने आनन-फानन में टीम में किया शामिल

Anshul Kamboj: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को चोट लगी है. ऐसे में युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

Gautam Gambhir
Courtesy: Social Media

Anshul Kamboj: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम पर चोटों का साया मंडरा रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों की हार के बाद 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है. 

इस बीच, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप की चोट ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को आनन-फानन में भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है. क्या वे मैनचेस्टर में डेब्यू करेंगे? 

चोटों ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें

भारतीय टीम पहले ही इस सीरीज में कई चुनौतियों का सामना कर रही है. लॉर्ड्स टेस्ट में आकाश दीप को इंग्लैंड की दूसरी पारी के 28वें ओवर में जांघ की मांसपेशियों में तकलीफ हुई थी. उन्होंने मैदान छोड़ दिया था, हालांकि बाद में वे नाइट वॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे और 11 गेंदों का सामना किया. लेकिन उनकी फिटनेस पर अभी भी सवाल बने हुए हैं. दूसरी ओर, अर्शदीप सिंह को नेट्स सेशन में बल्लेबाज साईं सुदर्शन की गेंद को रोकने की कोशिश में गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लग गई, जिसके लिए टांके लगाए गए हैं. 

अंशुल कंबोज को मिला मौका

इन चोटों के बीच हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में कवर के रूप में शामिल किया गया है. 24 साल के कंबोज ने हाल ही में भारत A के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दो मैचों में 5 विकेट लिए और 51 रन भी बनाए. उनकी तेज गति और सटीक लाइन-लेंथ ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. अगर आकाश दीप और अर्शदीप मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेल पाते, तो कंबोज को टेस्ट डेब्यू का सुनहरा मौका मिल सकता है.

कंबोज का शानदार फर्स्ट-क्लास रिकॉर्ड

अंशुल कंबोज का फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 24 मैचों में 41 पारियों में 79 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी औसत 22.88 और इकॉनमी 3.10 रही है. कंबोज ने दो बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट हॉल लिया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/68 है, जो रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लिए आया था.