ENG vs IND, Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू होने जा रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों की हार के बाद भारत 1-2 से पीछे है, और यह मुकाबला सीरीज बचाने के लिए बेहद अहम है.
इस बीच, भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. पंत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी चोट पर अपडेट दिया है लेकिन उनकी पूरी भागीदारी पर अभी भी सवाल बने हुए हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते समय ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी. इस चोट के बाद उनकी मैनचेस्टर टेस्ट में पूरी तरह भागीदारी पर सवाल उठ रहे हैं. पंत भारतीय टीम के लिए अहम हैं, क्योंकि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी इस सीरीज में भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हुई है. हालांकि, उनकी चोट ने यह अनिश्चितता पैदा कर दी है कि क्या वे विकेटकीपिंग कर पाएंगे. अगर पंत कीपिंग नहीं करते, तो ध्रुव जुरेल उनकी जगह ले सकते हैं.
पंत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे फुटबॉल खेलते, फील्डिंग ड्रिल करते और नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आए. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "अगर शांति की कोई आवाज होती, तो वह ऐसी होती." इस वीडियो से फैंस को यह संकेत मिला कि पंत अपनी चोट से उबर रहे हैं और टेस्ट के लिए तैयार होने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी चोट की गंभीरता के बारे में स्पष्ट कुछ नहीं कहा, जिससे अनिश्चितता बनी हुई है.
If calm had a sound, it would be this 🏏🔊#RP17 pic.twitter.com/q5EAxVA98W
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) July 20, 2025
भारत के सहायक कोच रायन टेन डोएशटे ने कहा, "पंत मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजी जरूर करेंगे. उन्हें टेस्ट से बाहर रखना मुश्किल है, चाहे कुछ भी हो. लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने दर्द के बावजूद बल्लेबाजी की थी, और अब उनकी उंगली की स्थिति बेहतर हो रही है. लेकिन विकेटकीपिंग आखिरी चरण है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे पूरी तरह से कीपिंग के लिए फिट हों. हम नहीं चाहते कि पारी के बीच में विकेटकीपर को बदलना पड़े."