India Daily Webstory

मैनचेस्टर में 25 रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डालेंगे गिल


Praveen Kumar Mishra
Praveen Kumar Mishra
2025/07/20 15:15:43 IST
23 जुलाई को चौथा टेस्ट

23 जुलाई को चौथा टेस्ट

    भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाना है.

India Daily
Credit: @BCCI
रिकॉर्ड के करीब गिल

रिकॉर्ड के करीब गिल

    इस मुकाबले में भारत के कप्तान शुभमन गिल इतिहास रचने के दहलीज पर हैं.

India Daily
Credit: @BCCI
25 रन दूर गिल

25 रन दूर गिल

    गिल अगर चौथे मुकाबले में 25 रन बना लेते हैं, तो वे इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन जाएंगे.

India Daily
Credit: @BCCI
गिल के 607 रन

गिल के 607 रन

    शुभमन गिल ने इस सीरीज में अब तक 607 रन बनाए हैं.

India Daily
Credit: @BCCI
मोहम्मद युसुफ का रिकॉर्ड

मोहम्मद युसुफ का रिकॉर्ड

    इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे अधिक 631 रन पाकिस्तना के मोहम्मद युसुफ ने बनाए हैं.

India Daily
Credit: Social Media
राहुल द्रविड़ का नाम

राहुल द्रविड़ का नाम

    इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ का नाम है, जिन्होंने 602 रन बनाए थे.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories