menu-icon
India Daily

ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर के साथ अपना नाम देखकर क्यों कंफर्ट नहीं हैं एंडरसन, टेस्ट के सबसे सफल तेज गेंदबाज ने किया खुलासा

Sachin Tendulkar: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का नाम अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी हो गया है. ऐसे में एंडरसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनका बयान हैरान करने वाला है.

Sachin Tendulkar James Anderson
Courtesy: Social Media

Sachin Tendulkar: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ ट्रॉफी में नाम जुड़ना उनके लिए एक अविश्वसनीय सम्मान है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम अब 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' रखा है, जो दोनों क्रिकेट दिग्गजों को सम्मानित करता है. एंडरसन ने सचिन को क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी बताते हुए उनके योगदान की जमकर तारीफ की. 

पहले भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज को 'पटौदी ट्रॉफी' के नाम से जाना जाता था, जो भारत के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर थी. लेकिन अब ECB ने इस सीरीज का नाम बदलकर 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' कर दिया है. यह दोनों देशों के क्रिकेट इतिहास के दो सबसे बड़े सितारों सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन को सम्मान देने का एक तरीका है.

सचिन के साथ नाम जुड़ना गर्व की बात: जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से बात करते हुए कहा, "मेरे लिए यह सिर्फ ट्रॉफी में नाम शामिल होने की बात नहीं है, बल्कि सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज के साथ मेरा नाम जुड़ना बहुत बड़ा सम्मान है. मैं उन्हें क्रिकेट इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी मानता हूं. मेरे लिए उनके साथ ट्रॉफी में नाम देखना थोड़ा अजीब लगता है, क्योंकि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं."

एंडरसन ने आगे कहा, "मैंने बचपन में सचिन को खेलते देखा और उनके खिलाफ भी खेला. उन्होंने अपने पूरे करियर में देश की उम्मीदों का बोझ अपने कंधों पर उठाया. उनके बाद भी उनकी विरासत कायम है. उनके साथ यह सम्मान साझा करना मेरे लिए अविश्वसनीय है."

दोनों दिग्गजों का शानदार करियर

सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. सचिन ने 200 टेस्ट खेले, जबकि एंडरसन ने 188 टेस्ट में हिस्सा लिया. एंडरसन ने अपने करियर में 704 विकेट लिए, जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक बनाता है. दूसरी ओर, सचिन ने टेस्ट में 15,921 रन बनाए, जो आज भी विश्व रिकॉर्ड है. दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.