इंग्लैंड में केएल राहुल ने गावस्कर की किस लिस्ट में बनाई जगह?
Praveen Kumar Mishra
27 Jul 2025
चौथा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है.
गावस्कर की लिस्ट में शामिल
इस मुकाबले के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक केएल राहुल ने 87 रन बना लिए हैं और इसी के साथ वे गावस्कर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
राहुल का कारनामा
राहुल अब विदेशी सरजमीं पर किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं.
सुनील गावस्कर टॉप पर
विदेश में एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे.
दूसरे नंबर पर भी गावस्कर
दूसरे नंबर पर भी गावस्कर का नाम ही शामिल है. उन्होंने साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ 542 रन बना दिए थे.
राहुल के 508 रन
ऐसे में अब राहुल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और उन्होंने अब तक 508 रन बना लिए हैं.