menu-icon
India Daily

ENG vs IND: हेडिंग्ले में ऋषभ पंत ने शतक का खास अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो

ENG vs IND: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए शतकीय पारी खेली. इसके बाद उन्होंने खास अंदाज में इसका जश्न मनाया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत के उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक जड़कर सबका दिल जीत लिया. 146 गेंदों में बनाए गए इस शतक को उन्होंने अपने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. पंत ने मैदान पर फ्रंट फ्लिप कर अपने प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 

यह वही सेलिब्रेशन था, जो उन्होंने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शतक बनाने के बाद किया था. उनकी इस पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.

फ्रंट फ्लिप से ऋषभ पंत ने मचाया धमाल

ऋषभ पंत ने अपना सातवां टेस्ट शतक बेहद खास अंदाज में पूरा किया. उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर की गेंद को स्टैंड्स में भेजकर शतक पूरा किया और फिर मैदान पर फ्रंट फ्लिप कर जश्न मनाया. यह सेलिब्रेशन पहली बार आईपीएल 2025 में देखा गया था, जब पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 61 गेंदों में शतक जड़ा था. उस समय यह जश्न उनकी वापसी का प्रतीक था, और अब हेडिंग्ले में इसे दोहराकर उन्होंने इसे अपनी पहचान बना लिया.

इंग्लैंड के खिलाफ फिर चमके पंत

पंत का इंग्लैंड के खिलाफ यह तीसरा टेस्ट शतक है, जो दर्शाता है कि यह टीम उनके लिए हमेशा खास रही है. पहले दिन यशस्वी जायसवाल (101) के आउट होने के बाद पंत क्रीज पर आए और कप्तान शुभमन गिल के साथ 129 रनों की शानदार साझेदारी की. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत का स्कोर पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन तक पहुंचाया. दूसरे दिन पंत ने 65 रनों से अपनी पारी शुरू की और सिर्फ 38 गेंदों में शतक पूरा कर लिया.

गिल के साथ मिलकर बनाया दबाव

पंत की पारी में नियंत्रित आक्रामकता और परिपक्वता का शानदार मिश्रण देखने को मिला. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल, जो पहली बार टेस्ट कप्तानी कर रहे थे, का पूरा साथ दिया. गिल ने भी नाबाद 127 रनों की पारी खेली. पंत और गिल की जोड़ी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों, जिसमें बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जोश टंग, ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर शामिल थे, को कोई मौका नहीं दिया. पंत की तेजतर्रार बल्लेबाजी ने गिल को भी आत्मविश्वास के साथ खेलने में मदद की.