menu-icon
India Daily

BCCI को करोड़ों का झटका! एशिया कप से पहले ड्रीम11 ने छोड़ी टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप

ड्रीम11 ने 358 करोड़ रुपये के तीन साल के सौदे के साथ BCCI का प्रमुख स्पॉन्सर बनने का अधिकार हासिल किया था. दुबई में होने वाले एशिया कप के लिए अब केवल दो सप्ताह शेष हैं, और BCCI को नया प्रायोजक ढूंढने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Dream11 left the sponsorship of Team India before Asia Cup

फैंटेसी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 ने एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप से हटने का फैसला किया है. कंपनी के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बड़ा झटका लगा है क्योंकि अब बीसीसीआई के पास कोई स्पॉन्सर नहीं है. कंपनी का यह निर्णय संसद द्वारा हाल ही में रियल मनी आधारित ऑनलाइन गेम्स को अवैध घोषित करने वाले कानून के पारित होने के बाद आया है. दुबई में होने वाले एशिया कप के लिए अब केवल दो सप्ताह शेष हैं, और BCCI को नया प्रायोजक ढूंढने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

ड्रीम11 के फैसले पर BCCI की प्रतिक्रिया

BCCI के एक अधिकारी ने कंपनी के इस फैसले पर कहा, “ड्रीम11 के प्रतिनिधियों ने BCCI कार्यालय का दौरा किया और CEO हेमांग अमीन को सूचित किया कि वे अब स्पॉन्सरशिप जारी नहीं रख सकते. इसलिए वे एशिया कप के लिए टीम के स्पॉन्सर नहीं होंगे. BCCI जल्द ही नए टेंडर जारी करेगा.” एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस वापसी पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा, क्योंकि अनुबंध में एक खंड है जो कहता है कि यदि प्रायोजक का मुख्य व्यवसाय सरकार द्वारा लाए गए किसी कानून से प्रभावित होता है, तो वे क्रिकेट बोर्ड को कोई भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे.

358 करोड़ रुपए में ली थी स्पॉन्सरशिप

ड्रीम11, जिसकी शुरुआत 18 साल पहले हुई थी, भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म बन चुकी है, जिसका मूल्यांकन ब्लूमबर्ग के अनुसार 8 बिलियन डॉलर है. जुलाई 2023 में, ड्रीम11 ने 358 करोड़ रुपये के तीन साल के सौदे के साथ BCCI का प्रमुख स्पॉन्सर बनने का अधिकार हासिल किया था, जिसने एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी बायजू से यह स्थान लिया था. ड्रीम11 का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी बड़ा प्रभाव है, जहां इसने कई फ्रेंचाइजी के साथ साझेदारी की है. महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ी इसके ब्रांड एंबेसडर रहे हैं.