menu-icon
India Daily

DPL 2025: नितीश राणा ने 15 छक्के ठोककर लगाया शतक तो गुस्से में आ गए दिग्वेश राठी, बीच मैदान दोनों के बीच हुई झड़प

DPL 2025, Nitish Rana-Digvesh Rathi: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में नितीश राणा ने शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. हालांकि, इस बीच राणा और दिग्वेश राठी के बीच बहस हो गई.

Nitish Rana
Courtesy: Social Media

DPL 2025, Nitish Rana-Digvesh Rathi: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच में ना सिर्फ बल्ले और गेंद का जोर दिखा बल्कि मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक ने भी सुर्खियां बटोरीं. 

खासतौर पर वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच हुई झड़प ने सभी का ध्यान खींचा. उन दोनों के बीच तीखी बहस हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच गरमाया माहौल

मामला तब शुरू हुआ जब दिग्वेश राठी अपनी गेंदबाजी के दौरान रुक गए. नितीश राणा उस समय स्वीप शॉट खेलने की तैयारी में थे. राठी पहले भी आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने हल्के से मुस्कुराते हुए अपनी जगह पर लौट गए. लेकिन राणा को ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई. 

अगली गेंद पर राणा ने पलटवार किया. उन्होंने गेंदबाजी से पहले पीछे हटकर राठी को परेशान किया और तंज कसते हुए कहा, "चल गेंद डालता रह." इसके बाद राणा ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला और गेंद को सीधे छक्के के लिए उड़ा दिया. इतना ही नहीं, राणा ने राठी के मशहूर नोटबुक सेलिब्रेशन की नकल करके उन्हें और चिढ़ाया. 

राठी का गुस्सा और राणा का जवाब

राठी को राणा का ये अंदाज बिल्कुल रास नहीं आया. गुस्से में उन्होंने कुछ अपशब्द कहे, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया. राणा भी पीछे नहीं हटे और राठी की ओर बढ़े. दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बाकी खिलाड़ियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दोनों को अलग किया. राणा और राठी का गुस्सा कोई नई बात नहीं है. दोनों खिलाड़ी पहले भी आईपीएल में ऐसी नोकझोंक के लिए चर्चा में रह चुके हैं. 

राणा की धमाकेदार पारी

हालांकि, मैदान पर राणा ने बल्ले से अपनी बात बखूबी रखी. उन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 134 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 15 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस ने 202 रनों के लक्ष्य को केवल 17.1 ओवर में 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. दूसरी ओर राठी का दिन बेहद खराब रहा. उन्होंने 2 ओवर में 39 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके.