नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2026 को लेकर अब बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने चुप्पी तोड़ी है. लंबे विवाद के बाद अब वह इस बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. हालांकि वह बात करते दौरान खौफ में नजर आए. जब उनसे टी20 विश्व कप से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में बात करने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ भी बोलना उनके लिए सुरक्षित नहीं है. उनका यह बयान अब सुर्खियों में है.
बांग्लादेश और टी20 विश्व कप 2026 विश्व कप विवाद में अब बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास की प्रतिक्रिया आई है. मंगलवार की शाम जब बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच के बाद जब लिटन दास से विश्व कप संबंधित सवाल किए गए तो उन्होंने इसका जवाब देने से साफ इनकार कर दिया.
लिटन से पूछा गया कि क्या बीपीएल की पिच विश्व कप की तैयारी में मददगार रहीं. उन्हें खुद नहीं पता कि बांग्लादेश विश्व कप खेलेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि उस पर बोलना मेरे लिए ठीक नहीं है. बता दें विश्व कप को शुरु होने में अब महज दो हफ्ते ही शेष रह गए हैं.
Litton Das said, "Are you sure we are going to play the World Cup? From my side, I am uncertain; everyone is uncertain. I think the whole of Bangladesh is uncertain at this moment. No answer."
📷 Associated Press#littondas #T20WorldCup #BangladeshCricket pic.twitter.com/nJGcBYP4o3— Niraj Kumar (@Nirajku11362609) January 21, 2026Also Read
- 'टीम की जीत जरूरी है', खराब फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले सूर्यकुमार यादव
- IND vs NZ 1st T20I: नागपुर में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका चलेगा जादू, होगी चौकों-छक्कों की बारिश या गेंदबाजों का बोलबाला?
- तिलक वर्मा के बाहर होने के बाद भी श्रेयस अय्यर को किया गया साइडलाइन! सूर्यकुमार यादव ने पहले टी20 को लेकर किया चौंकाने वाला ऐलान
बीसीबी ने आईसीसी से अनुरोध किया था कि वह बांग्लादेश के सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कर दें. बांग्लादेश ने यह मांग सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए की थी, जिस आईसीसी ने इनकार कर दिया. अब आईसीसी ने बांग्लादेश को आज तक का अल्टिमेटम दिया है कि वह अपना अंतिम फैसला बताए.
बता दें बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आईसीसी चाहे कोई भी अल्टिमेटम दे, बांग्लादेश टीम किसी कीमत पर भारत जाकर विश्व कप नहीं खेलेगी. हम टीम की सुरक्षा जुड़ी चिंताओं को नजरअंदाज नहीं कर सके. बता दें अगर बांग्लादेश टी20 विश्व कप खेलने से मना करता है तो तो रैंकिंग के अनुसार स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया जाएगा.