Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है. इन 8 टीमों में से 6 टीमों ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है लेकिन भारत और पाकिस्तान ने अब तक इसके लिए अपनी टीम का ऐलान नही किया है. ऐसे में भारत की टीम का ऐलान आज होने वाला है.
बता दें कि आईसीसी ने 12 जनवरी तक का सभी टीमों को समय दिया था लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक हफ्ते का और समय मांगा था, जिसे आईसीसी ने मान लिया था. ऐसे में अब भारत को 19 जनवरी तक टीम की घोषणा करनी होगी. इसी कड़ी में भारत की टीम का ऐलान आज होने वाला है और भारत के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्यचयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान करने वाले हैं.
भारत की टीम की बल्लेबाजी इस समय कुछ खास नही चल रही है. ऐसे में देखना होगा कि भारत किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मौका देता है. भारत की टीम का ऐलान करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और अगरकर साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. दरअसल, स्पोर्टस तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की टीम का ऐलान आज होने वाला है.
🚨 TEAM SELECTION IS DONE 🚨
- The selection is done of Team India's Squad for Champions Trophy & England ODI series. The Squad will be announced tomorrow. (Nitin Srivastav/Sports Tak). pic.twitter.com/qhDwuGXZpG
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 17, 2025
रोहित और अगरकर दोपहर के 12:30 बजे साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इस कॉन्फ्रेंस को स्टार स्पोर्टस और हॉटस्टार पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. ऐसे में आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का चयन हो चुका है और बस इसका ऐलान होना बाकी है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मज सिराज, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा/वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा.