लंदन: 17 जनवरी (भाषा ): इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को 22 जनवरी से कोलकाता में पहले टी20 मैच के साथ शुरू हो रहे भारत दौरे के लिये आखिरकार वीजा मिल गया. पाकिस्तानी मूल के महमूद को वीजा मिलने में विलंब के कारण यूएई में इंग्लैंड के अभ्यास शिविर से बाहर रहना पड़ा.
लंकाशर के 27 वर्ष के तेज गेंदबाज महमूद यूएई में टीम से जुड़ेंगे जहां टीम ने जोफ्रा आर्चर, गुस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और मार्क वुड जैसे तेज गेंदबाजों के लिये अभ्यास शिविर लगाया था .
पाकिस्तानी मूल के दो अन्य खिलाड़ियों आदिल रशीद और रेहान अहमद को वीजा पहले ही मिल गया था. महमूद को 2019 में भी दिक्कत आई थी जब वीजा मिलने में विलंब के कारण उनकी जगह किसी और को भारत दौरे के लिये टीम में शामिल किया गया. पिछले साल आफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से ठीक पहले लंदन लौटना पड़ा क्योंकि उन्हें वीजा लेना था.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)