menu-icon
India Daily

चैंपियंस लीग टी20 की वापसी हुई कंफर्म! 2015 के बाद हुई थी बंद अब ICC ने दी हरी झंडी

Champions League T20: चैंपियंस लीग टी20 की वापसी होने वाली है और इसके लिए आईसीसी के साथ बैठक होने वाली है. बता दें कि इस लीग को 2015 में ही बंद कर दिया गया था.

mishra
चैंपियंस लीग टी20 की वापसी हुई कंफर्म! 2015 के बाद हुई थी बंद अब ICC ने दी हरी झंडी
Courtesy: Social Media

Champions League T20: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! चैंपियंस लीग टी20 (CLT20) की वापसी की पुष्टि हो गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सितंबर 2026 से इस टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है. यह टूर्नामेंट 2008 में शुरू हुआ था, लेकिन 2014 में आर्थिक नुकसान के कारण इसे 2015 में बंद कर दिया गया था. अब, वैश्विक टी20 लीग्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ICC इसे नए रूप में लाने की तैयारी कर रही है. 

ICC ने सिंगापुर में हुई अपनी वार्षिक बैठक में चैंपियंस लीग टी20 को 'वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप' के नाम से 2026 में दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. यह टूर्नामेंट पहले की तरह ही दुनिया भर की प्रमुख टी20 लीग्स जैसे IPL, BBL, PSL, SA20 और द हंड्रेड की विजेता टीमों को एक मंच पर लाएगा.

क्यों हुई थी बंद?

चैंपियंस लीग टी20 की शुरुआत 2008 में हुई थी, और यह 2009 से 2014 तक चला. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) ने दो-दो बार खिताब जीता. लेकिन कम दर्शक संख्या और प्रायोजकों की कमी के कारण इसे 2015 में बंद करना पड़ा. उस समय टूर्नामेंट में ज्यादातर IPL की टीमें हावी थीं, और अन्य लीग्स की भागीदारी सीमित थी. 

ICC का बड़ा प्लान

ICC की इस पहल को भारत (BCCI), इंग्लैंड (ECB) और अन्य प्रमुख क्रिकेट बोर्ड्स का समर्थन मिला है. ICC के चेयरमैन जय शाह ने भी इस टूर्नामेंट को हरी झंडी दी है. सिंगापुर की बैठक में सभी बड़े क्रिकेट देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. ICC ने एक आठ सदस्यीय समिति बनाई है, जिसमें ICC के नए सीईओ संजोग गुप्ता भी शामिल हैं. 

चुनौतियां क्या हैं?

चैंपियंस लीग टी20 को दोबारा शुरू करना आसान नहीं होगा. सबसे बड़ी चुनौती यह तय करना है कि खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलेंगे, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी IPL, PSL, BBL जैसी कई लीग्स में खेलते हैं. इसके अलावा, टूर्नामेंट के लिए सही समय और फंडिंग का इंतजाम करना भी जरूरी होगा. सितंबर 2026 में भारत की अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज है, जिसके लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) में बदलाव करना पड़ सकता है.