menu-icon
India Daily

कनाडा ने टी-20 वर्ल्ड के लिए पहली बार किया क्वालीफाई, अगले साल भारत में होने वाले टूर्नामेंट में लेगी हिस्सा

Canada Cricket Team: अमरिका रीजन में खेले जा रहे क्वलीफायर में शानदार प्रदर्शन कर कनाडा की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जगह बना ली है. वे इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Canada Cricket Team
Courtesy: Social Media

Canada Cricket Team: कनाडा की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. निकोलस किरटॉन की कप्तानी में कनाडा ने अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर में बहामास को सात विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. यह कनाडा की इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत थी. 

किंग सिटी के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में खेले गए अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर के नौवें मैच में कनाडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कनाडा के ने बहामास की पारी को 19.5 ओवर में सिर्फ 57 रन पर समेट दिया. जवाब में कनाडा के बल्लेबाज दिलप्रीत बाजवा ने 14 गेंदों में नाबाद 36 रन ठोककर 5.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. 7 विकेट की जीत ने कनाडा को 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में जगह दिलाई.

क्वालीफायर में कनाडा की शानदार लय

कनाडा ने इस क्वालीफायर टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया. उन्होंने केमैन आइलैंड्स को दो बार, बहामास को दो बार और बरमूडा को बड़े अंतर से हराया. निकोलस किरटॉन की अगुवाई में कनाडा की टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया.

इस टूर्नामेंट में उनकी पांचवीं जीत ने उन्हें 20-टीमों वाले टी-20 वर्ल्ड कप में जगह दिलाई, जहां वे भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका जैसी टीमों के साथ खेलेंगे.

बरमूडा के खिलाफ फाइनल मुकाबला

कनाडा का इस क्वालीफायर का आखिरी मैच बरमूडा के खिलाफ 23 जून को किंग सिटी में होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 1:00 बजे शुरू होगा. हालांकि कनाडा पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है, लेकिन यह मुकाबला उनकी शानदार लय को बनाए रखने के लिए अहम होगा. बरमूडा के खिलाफ कनाडा पहले ही 110 रन की बड़ी जीत दर्ज कर चुका है, और वे इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.