Jasprit Bumrah: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित किया कि वह विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. उन्होंने न सिर्फ इंग्लैंड की बल्लेबाजी को हिलाकर रख दिया बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया, जो मैल्कम मार्शल, कर्टली एम्ब्रोस और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके.
मराह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम औसत के साथ 200 विकेट पूरे किए हैं. इसी के साथ अब वे महान गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर चले गए हैं. उनसे ऊपर दुनिया का कोई भी गेंदबाज अब नहीं और इसी वजह से बुमराह से हर गेंदबाज की तुलना की जाती है.
जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 46 मैचों में 205 से ज्यादा विकेट ले लिए हैं. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम के 146 विकेटों को पीछे छोड़कर 147 विकेट अपने नाम किए. यह कारनामा न सिर्फ भारत बल्कि पूरे एशिया के लिए गर्व की बात है.
बुमराह की असली ताकत उनके बॉलिंग औसत में दिखती है. टेस्ट क्रिकेट में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बुमराह का औसत 19.35 है. इसी के साथ उनका ये औसत दुनिया के किसी भी गेंदबाज से बेहतर है. इस मामले में बुमराह ने वेस्टइंडीज के दिग्गज मैल्कम मार्शल को पीछे छोड़ दिया है, जिनका औसत 20.94 का है. वेस्टइंडीज के ही जोएल गॉर्नर का औसत 20.97 रहा, जबकि कर्टली एम्ब्रोस ने 20.99 की औसत के साथ विकेट चटकाए थे. ऐसे में बुमराह ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया.
हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने इंग्लैंड की पारी को शुरूआत में ही झटका दिया. उन्होंने पहली ओवर में जैक क्रॉली को आउट किया और बाद में बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन भेजा. खास बात यह है कि बुमराह ने रूट को टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार आउट किया. बुमराह ने मैच के दूसरे दिन 13 ओवर में 48 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके अलावा भारत का कोई दूसरा गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका.