menu-icon
India Daily

ENG vs IND: 'सुजा दिया है इसने....', ऑउट होने से पहले ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की मजेदार बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के बीच बातचीत का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rishabh Pant Ravindra Jadeja
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की मजेदार बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पंत ने अपनी शानदार 134 रन की पारी के दौरान जोश टंग की गेंद पर घुटने में चोट की शिकायत की, जिसे उन्होंने जडेजा के साथ साझा किया.

पंत अक्सर मैदान पर इस तरह की बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं. कई बार की उनकी मजेदार बात की काफी चर्चा होती है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है. हालांकि, वे घुटने में सूजन की बात कर रहे थे और उसकी अगली ही गेंद पर पंत को मैदान से बाहर जाना पड़ा.

पंत-जडेजा की मजेदार बातचीत

दूसरे दिन भारत की पारी 108वें ओवर में थी, जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने पंत को अपनी इन-स्विंगर गेंदों से परेशान किया. एक गेंद पंत के घुटने पर लगी, जिसके बाद उन्होंने जडेजा से हंसते हुए कहा, “सुजा दिया है इसने मेरा घुटना!” यह बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. फैंस ने पंत की इस बेबाकी और हल्के-फुल्के अंदाज को खूब पसंद किया. लेकिन अगली ही गेंद पर टंग ने पंत को 134 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया.

भारत की पारी ढही टंग और स्टोक्स का जलवा

भारत ने पहले दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शानदार पारियों की बदौलत मजबूत शुरुआत की थी. दूसरे दिन पंत ने भी शतक जड़ा, लेकिन 453/6 के स्कोर से भारत की पारी अचानक लड़खड़ा गई. जोश टंग ने पंत के बाद जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा को आउट कर भारत को 471 रन पर समेट दिया. 
इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब जसप्रीत बुमराह ने पहली ही ओवर में जैक क्रॉली को आउट किया. लेकिन इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप ने दूसरी विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को संभाला. इंग्लैंड ने दिन का अंत 209/3 के स्कोर के साथ किया, जो भारत से 262 रन पीछे है. बुमराह ने तीनों विकेट लिए, जबकि बाकी गेंदबाजों ने निराश किया.