menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच जसप्रीत बुमराह की चोट पर ताजा अपडेट आई सामने, पत्नी संजना बोली- वे अब प्रैक्टिस....'

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद उनकी फिटनेस को लेकर फैंस लगातार चिंतित थे. अब उनकी पत्नी और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन ने बुमराह की रिकवरी को लेकर राहतभरी जानकारी दी है.

Jasprit Bumrah
Courtesy: X

Jasprit Bumrah Injury Update: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद उनकी फिटनेस को लेकर फैंस लगातार चिंतित थे. अब उनकी पत्नी और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन ने बुमराह की रिकवरी को लेकर राहतभरी जानकारी दी है.

बेंगलुरु स्थित एनसीए में कर रहे हैं ट्रेनिंग

संजना गणेशन ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि जसप्रीत बुमराह अब ट्रेनिंग पर लौट आए हैं. संजना ने कहा, “वह ठीक हैं. वह एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी), बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रहे हैं.”

पिछली टेस्ट सीरीज में लगी थी चोट

जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोट लगी थी. इसी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा. बुमराह को पहले भारतीय टीम के अस्थायी स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन अंतिम समय में उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में लिया गया.

जबरदस्त फॉर्म में थे बुमराह

चोट से पहले जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में थे. पिछले साल (2024) उन्होंने सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर 21 मैचों में 86 विकेट झटके थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

बांग्लादेशी खिलाड़ी मिराज ने दी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने बुमराह की अनुपस्थिति पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, “बुमराह एक अलग तरह के खतरनाक गेंदबाज हैं. उनके नहीं खेलने से हमें थोड़ी राहत मिली है. वह बहुत खतरनाक गेंदबाज हैं. मैंने दो बार उनके खिलाफ विकेट गंवाया है. वह दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराते हैं.”

फैंस को जल्द वापसी की उम्मीद

बुमराह के फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. संजना गणेशन के इस बयान के बाद क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही मैदान पर अपनी घातक गेंदबाजी करते नजर आएंगे.