menu-icon
India Daily

जेमिमा रोड्रिग्स ने दोस्त स्मृति मंधाना के लिए किया बड़ा त्याग, कठिन समय में साथ रहेंगी, WBBL से नाम लिया वापस

जेमिमा ने ब्रिस्बेन हीट मैनेजमेंट से अनुरोध किया कि उन्हें बाकी के चार मुकाबलों के लिए वापस न बुलाया जाए. मैनेजमेंट ने जेमिमा के इस निजी और भावनात्मक आग्रह को स्वीकार कर लिया.

auth-image
Edited By: Anuj
Jemimah Rodrigues Will Not Play the Remaining WBBL Matches

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को संगीतकार पलाश मुच्छल से होने वाली थी. इस खुशी के मौके पर टीम इंडिया की कई महिला खिलाड़ी स्मृति के घर पहुंच चुकी थीं। इनमें उनकी करीबी दोस्त जेमिमा रोड्रिग्स भी शामिल थीं. लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद तुरंत सांगली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालात गंभीर होने के कारण परिवार ने शादी को अनिश्चितकाल के लिए टालने का कठिन फैसला लिया. यह खबर सुनकर सभी खिलाड़ी काफी दुखी नजर आईं.

ब्रिस्बेन हीट टीम का हिस्सा थी जेमिमा

वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ऑस्ट्रेलिया में चल रही महिला बिग बैश लीग (WBBL) में ब्रिस्बेन हीट टीम का हिस्सा थीं. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 खत्म होने के बाद वह अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं, लेकिन स्मृति की शादी में शामिल होने के लिए वह कुछ दिन पहले भारत लौटी थीं और शादी के बाद उन्हें फिर ऑस्ट्रेलिया लौटना था.

WBBL के बाकी मैच नहीं खेलेंगी रोड्रिग्स

हालांकि, जैसे ही उन्होंने स्मृति के पिता की खराब तबीयत के बारे में सुना, उन्होंने तुरंत फैसला किया कि वह इस समय अपनी दोस्त को अकेला नहीं छोड़ेंगी. इस वजह से जेमिमा ने ब्रिस्बेन हीट मैनेजमेंट से अनुरोध किया कि उन्हें बाकी के चार मुकाबलों के लिए वापस न बुलाया जाए. मैनेजमेंट ने जेमिमा के इस निजी और भावनात्मक आग्रह को स्वीकार कर लिया.

सीईओ टेरी सेवनसन ने बयान किया जारी

ब्रिस्बेन हीट के सीईओ टेरी सेवनसन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जेमिमा रोड्रिग्स ने पूरी ईमानदारी से बताया कि वह इस कठिन परिस्थिति में स्मृति के साथ रहना चाहती हैं. इसलिए वह WBBL के बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि टीम जेमिमा के फैसले का सम्मान करती है और वह चाहते हैं कि स्मृति के पिता जल्द स्वस्थ हों.

क्लब और फैंस का किया धन्यवाद

सेवनसन ने यह भी बताया कि जेमिमा खुद भी इस बात से निराश हैं कि वह टीम में वापस शामिल नहीं हो पाएंगी, लेकिन उन्होंने क्लब और फैंस का धन्यवाद किया है कि सभी ने उनके हालात को समझा. जेमिमा सीजन में सिर्फ तीन मैच खेल पाई थीं, लेकिन अब वह पूरी तरह स्मृति और उनके परिवार के साथ खड़ी हैं.