BCB Central contract : टी20 विश्व कप 2024 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है. जिसमें कुल 21 खिलाड़ियों को जगह मिली है. बोर्ड ने टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल को जगह नहीं दी है. बोर्ड के इस फैसले के बाद तमीम का करियर खत्म माना जा रहा है. बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि 34 साल के तमीम उसकी प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं.
पिछले कुछ समय से पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन और बोर्ड के अधिकारियों के तमीम की मतभेद की खबरें सामने आई थीं. ये वही तमीम इकबाल हैं, जिन्होंने पिछले साल विश्व कप 2023 से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि देश की प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद कुछ घंटों में ही अपना फैसला बदल लिया था, लेकिन उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी थी.
Najmul Hossain Shanto and Shoriful Islam have been elevated to all-format deals, while Tamim Iqbal is absent from the Bangladesh men's contract list for 2024 🇧🇩
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 13, 2024
👉 https://t.co/0SfKynzCiK pic.twitter.com/XHZysbdoMM
तमीम ने बोर्ड के अधिकारियों और टीम मैनेजमेंट के साथ मतेभद होने के कारण खुद को वर्ल्ड कप से दूर रखने का फैसला किया था. अब उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है. नए कप्तान नजमुल हसन शांतो और शोरीफुल इस्लाम ही ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट वाला कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
ये खिलाड़ी हुए बाहर
इन खिलाड़ियों की एंट्री