menu-icon
India Daily

BCB Central Contract: बांग्लादेश के इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर खत्म! सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुई छुट्टी

BCB Central contract: बांग्लादेश के बोर्ड ने कुल 21 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. स्टार ओपनर और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को जगह नहीं मिली है.

auth-image
India Daily Live
Tamim iqbal

BCB Central contract : टी20 विश्व कप 2024 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है. जिसमें कुल 21 खिलाड़ियों को जगह मिली है. बोर्ड ने टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल को जगह नहीं दी है. बोर्ड के इस फैसले के बाद तमीम का करियर खत्म माना जा रहा है. बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि 34 साल के तमीम उसकी प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं. 

पिछले कुछ समय से पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन और बोर्ड के अधिकारियों के तमीम की मतभेद की खबरें सामने आई थीं. ये वही तमीम इकबाल हैं, जिन्होंने पिछले साल विश्व कप 2023 से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि देश की प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद कुछ घंटों में ही अपना फैसला बदल लिया था, लेकिन उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी थी. 

2 खिलाड़ियों को ही मिला तीनों फॉर्मेट का कॉन्ट्रैक्ट

तमीम ने बोर्ड के अधिकारियों और टीम मैनेजमेंट के साथ मतेभद होने के कारण खुद को वर्ल्ड कप से दूर रखने का फैसला किया था. अब उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है. नए कप्तान नजमुल हसन शांतो और शोरीफुल इस्लाम ही ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट वाला कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

ये खिलाड़ी हुए बाहर

  1. तमीम इकबाल
  2. इबादत होसैन
  3. अफीफ होसैन 
  4. मोसादेक होसैन 

इन खिलाड़ियों की एंट्री

  1. तौहीद हृदय
  2. तंजीम हसन
  3. महमूदुल हसन जॉय
  4. नईम हसन
  5. नुरुल हसन

2024 के लिए बांग्लादेश बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

  • तीनों फॉर्मेट- लिटन दास, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो और शोरफुल इस्लाम
  • टेस्ट और वनडे- मुश्फिकुर रहीम
  • वनडे और टी20- तस्कीन अहमद, तौहीद हृदयोय, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद
  • सिर्फ टेस्ट- मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, जाकिर हसन, महमूदुल हसन जॉय, खालिद अहमद, नईम हसन
  • सिर्फ वनडे- महमुदुल्लाह, तंजीम हसन
  • सिर्फ टी20: नसुम अहमद, महेदी हसन, नुरुल हसन