menu-icon
India Daily

Ranji Trophy 2024: इसे कहते हैं One Man Army, 13 बल्लेबाजों का शिकार कर टीम को दिलाई जीत

Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी 2024 में रेलवे के एक गेंदबाज ने गोवा के खिलाफ 13 विकेट और अपनी टीम को जीत दिलाई. जानिए आकाश पांडे के बारे में विस्तार से...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Akash Pandey

Ranji Trophy 2024: इन दिनों एक तरफ जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही तो वहीं घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. 12 फरवरी को रणजी ट्रॉफी में एक बॉलर ने अपनी जादुई गेंदबाजी से 13 खिलाड़ियों का शिकार कर डाला. उसने पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में 9 खिलाड़ियों का शिकार कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. 25 साल का ये लड़का क्रिकेट जगत के लिए नया चेहरा है. 

एक मैच में 13 विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम आकाश पांडे है, जो रणजी ट्रॉफी 2024 में रेलवे के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने गोवा के खिलाफ पहली पारी में 4 जबकि दूसरी इनिंग में 9 विकेट लिए. इस दमदार प्रदर्शन के चलते उनकी टीम ने 63 रनों  से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. इस जीत के साथ रेलवे की टीम ने छह अंक हासिल किए और ग्रुप सी में 18 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. 

कौन हैं आकाश पांडे

आकाश पांडे का जन्म पश्चिम बांगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ है. वो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उनकी उम्र 25 साल है. 

आकाश पांडे का क्रिकेट करियर

आकाश ने पुडुचेरी के खिलाफ 2022 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इससे पहले 2021 में वो लिस्ट ए में गोवा के खिलाफ डेब्यू कर चुके थे. उन्होंने इसी साल पंजाब के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था. वो अब तक 14 फर्स्ट क्ला मैचों में 63 शिकार कर चुके हैं. 13 लिस्ट मैचों में 11 जबकि 8 टी20 मुकाबलों में 11 शिकार हैं. 

मैच का हाल

9 फरवरी को सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के तहत रेलवे और गोवा के बीच मुकाबला खेला गया. रेलवे ने पहली पारी में 90.5 ओवर खेले और 297 रन बनाकर आलआउट हो गई. इसके बाद गोवा ने पहली पारी में 200 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर रेलवे ने 97 रनों की लीड लेकर दूसरी पारी में 208 रन जोड़े 306 रनों का टारगेट सेट किया. 

306 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गोवा की टीम 242 रनों पर सिमट गई और 63 रनों से मैच हार गई. जीत के हीरो आकाश पांडे रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में 13 शिकार किए.