menu-icon
India Daily

IND vs ENG Test: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ये 6 दिग्गज, युवाओं के सहारे राजकोट में उतरेंगे रोहित

IND vs ENG Test: टीम इंडिया इन दिनों अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या का सामना कर रही है. 6 दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर हैं. जानिए इनके बारे में..

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs ENG Test

IND vs ENG Test: इन दिनों टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 2 टेस्ट हो चुके हैं. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारत को इस सीरीज में अपने स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों की कमी साफ खल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम के अधिकतर प्लेयर चोट और फिटनेस संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं. विराट कोहली ने पर्सनल रीजन के चलते सीरीज से ब्रेक लिया है. सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में होना है, जहां हिटमैन एक युवा टीम के साथ मैदान में होंगे. 

चोट और फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे ये दिग्गज

  1. विराट कोहली- पर्सनल कारण के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हैं.
  2. श्रेयस अय्यर- पीठ की चोट के चलते दूसरा टेस्ट खेलकर सीरीज से बाहर हो गए.
  3. केएल राहुल- पहले टेस्ट में चोटिल हुए, जांघ में समस्या के चलते बाहर हैं.
  4. रवींद्र जडेजा- रवींद्र जडेजा भी पहले टेस्ट में चोटिल थे, दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए.
  5. मोहम्मद शमी- विश्व कप 2023 के बाद से ही चोट के चलते क्रिकेट मैदान से बाहर हैं.
  6. ऋषभ पंत- 2022 के आखिरी दिन सड़क दुर्घटना के बाद से वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- 25-29 जनवरी, हैदराबाद
  • दूसरा टेस्ट- 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
  • तीसरा टेस्ट- 15-19 फरवरी, राजकोट
  • चौथा टेस्ट- 23-27 फरवरी, रांची
  • पांचवा टेस्ट- 7-11 मार्च, धर्मशाला

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा*, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप।

* जडेजा फिट घोषित किए जाने के बाद ही मैच खेल पाएंगे.