Ranji Trophy में 25 साल के गेंदबाज ने उड़ाया गर्दा, झटके 13 विकटे
Bhoopendra Rai
2024/02/13 11:11:10 IST
Ranji Trophy 2024
इन दिनों एक तरफ जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही तो वहीं घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.
Credit: Twitter13 खिलाड़ियों का शिकार
12 फरवरी को रणजी ट्रॉफी में एक बॉलर ने अपनी जादुई गेंदबाजी से 13 खिलाड़ियों का शिकार किया और टीम को बड़ी जीत दिला दी.
Credit: Twitterपहली पारी में 4 दूसरी में 9 विकेट
इस गेंदबाज ने पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में 9 विकेट लिए. 25 साल का ये लड़का क्रिकेट जगत के लिए नया चेहरा है.
Credit: Twitterआकाश पांडे
एक मैच में 13 विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम आकाश पांडे है, जो रणजी ट्रॉफी 2024 में रेलवे के लिए खेल रहे हैं.
Credit: Twitterगोवा के खिलाफ किया कमाल
आकाश पांडे ने गोवा के खिलाफ पहली पारी में 4 जबकि दूसरी इनिंग में 9 विकेट लिए. इस दमदार प्रदर्शन के चलते उनकी टीम 63 रनों से मैच जीती.
Credit: Twitterकौन हैं आकाश पांडे
आकाश पांडे का जन्म पश्चिम बांगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ है. वो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं.
Credit: Twitterआकाश पांडे का फर्स्ट क्लास डेब्यू
आकाश ने पुडुचेरी के खिलाफ 2022 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इससे पहले 2021 में वो लिस्ट ए में गोवा के खिलाफ डेब्यू कर चुके थे.
Credit: Twitterक्रिकेट करियर
आकाश ने 2021 में ही पंजाब के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था. वो अब तक 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 63, 13 लिस्ट मैचों में 11 जबकि 8 टी20 में 11 विकेट ले चुके हैं.
Credit: Twitterयहां हुआ मैच
9 फरवरी को सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के तहत रेलवे और गोवा के बीच मुकाबला खेला गया.
Credit: Twitterमैच का हाल
रेलवे ने पहली पारी में 297 रन बनाए थे, गोवा ने पहली पारी में 200 रन बनाए. रेलवे ने दूसरी पारी में 208 रन जोड़े 306 रनों का टारगेट सेट किया.
Credit: Twitterजीत के हीरो आकाश रहे
306 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गोवा की टीम 242 रनों पर सिमट गई और 63 रनों से मैच हार गई. जीत के हीरो आकाश पांडे रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में 13 शिकार किए.
Credit: Twitter