menu-icon
India Daily

BAN vs SA Test: पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब के लिए खास होगा यह मैच

BAN vs SA Test Series: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज के पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हो गया है. देखिए किन-किन प्लेयर्स को जगह मिली.

India Daily Live
BAN vs SA Test: पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब के लिए खास होगा यह मैच
Courtesy: Twitter

BAN vs SA Test Series: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी शामिल हैं. यह सीरीज खास होगी, क्योंकि शाकिब अल हसन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई है. इस सीरीज का पहला मैच ढाका में 21 अक्टूबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट चट्टोग्राम में 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होगा. 

शाकिब अल हसन बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार देश लौटेंगे. वो बीते मई महीने से बांग्लादेश में नहीं थे. इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना जारी रखा. वो हाल में संपन्न हुए भारत दौरे पर बांग्लादेश टीम का हिस्सा भी रहे. कानपुर टेस्ट मैच से ठीक पहले शाकिब ने कहा था कि वह अपना अंतिम टेस्ट ढाका में खेलना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता भी व्यक्त की थी. 

पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का चयन

पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टीम में केवल एक बदलाव किया गया है. तेज गेंदबाज खालिद अहमद को टीम से बाहर रखा गया है, जबकि बाकी अधिकतर खिलाड़ी वही हैं, जो भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. 

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज

बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. 

पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश टीम का स्क्वाड

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, जाकेर अली, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.