menu-icon
India Daily

सिर्फ पौधे नहीं, ये चीजें भी रखें गार्डन में; खूबसूरती और सुकून दोनों मिलेगा

गार्डन को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए पौधों के साथ कुछ जरूरी चीजों का होना बेहद जरूरी है. सही गार्डन फर्नीचर, लाइटिंग, सजावटी पाथवे और प्राकृतिक एलिमेंट्स गार्डन को एक नया लुक देते हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
सिर्फ पौधे नहीं, ये चीजें भी रखें गार्डन में; खूबसूरती और सुकून दोनों मिलेगा
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में गार्डन एक ऐसी जगह बन चुका है, जहां लोग सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं. हरियाली आंखों को राहत देती है और मन को शांत करती है. इसलिए लोग अब गार्डन को सिर्फ पौधों तक सीमित नहीं रख रहे.

अब ट्रेंड यह है कि गार्डन को एक सुंदर बैठने की जगह और रिलैक्सेशन स्पेस के रूप में विकसित किया जाए. इसके लिए पौधों के साथ कुछ जरूरी चीजों का सही चयन बेहद अहम हो जाता है.

बैठने की सही व्यवस्था जरूरी

गार्डन में बेंच, कुर्सी या झूला होना उसकी उपयोगिता बढ़ा देता है. लकड़ी या लोहे का साधारण फर्नीचर प्राकृतिक माहौल के साथ अच्छी तरह घुलमिल जाता है. बैठने की जगह ऐसी होनी चाहिए, जहां से पूरे गार्डन का नजारा दिखे. इससे गार्डन केवल देखने की नहीं, बल्कि समय बिताने की जगह बन जाता है.

लाइटिंग से बढ़ती है खूबसूरती

शाम के समय गार्डन की सुंदरता लाइटिंग से निखरती है. सोलर लाइट्स, फेयरी लाइट्स या छोटे लैम्प गार्डन को आकर्षक बनाते हैं. हल्की रोशनी पौधों की बनावट को उभारती है और माहौल को सुकूनभरा बनाती है. सही लाइटिंग से गार्डन रात में भी जीवंत नजर आता है.

पाथवे और सजावटी तत्व

गार्डन में पत्थर या टाइल से बना पाथवे उसे व्यवस्थित लुक देता है. इसके साथ छोटे फव्वारे, मिट्टी के गमले या सजावटी मूर्तियां गार्डन की पहचान बन सकती हैं. ये चीजें गार्डन को सामान्य से खास बनाती हैं और उसमें संतुलन लाती हैं.

पानी और प्राकृतिक एलिमेंट्स

पानी से जुड़ी चीजें जैसे छोटा तालाब या बर्ड बाथ गार्डन में जान डाल देते हैं. पक्षियों की आवाज और बहते पानी की हल्की ध्वनि वातावरण को शांत बनाती है. यह प्रकृति से जुड़ाव का एहसास कराती है.

साफ-सफाई और संतुलन जरूरी

साफ-सफाई और संतुलन सुंदर गार्डन की सबसे बड़ी जरूरत मानी जाती है. नियमित रूप से गार्डन की सफाई करने से न सिर्फ उसकी सुंदरता बनी रहती है, बल्कि पौधों की सेहत भी बेहतर रहती है. सूखे पत्ते, गिरे हुए फूल और टूटी टहनियां अगर समय पर नहीं हटाई जाएं, तो गार्डन बिखरा हुआ और अव्यवस्थित नजर आने लगता है. इससे कीड़े-मकोड़ों और फंगस का खतरा भी बढ़ सकता है.