menu-icon
India Daily

'सूर्यकुमार यादव मैसेज करते थे', बोलकर बुरी फंसी खुशी मुखर्जी, 100 करोड़ के मानहानि केस के बाद आए होश ठिकाने! तोड़ी चुप्पी

खुशी मुखर्जी इन दिनों सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि भारतीय क्रिकेट टीम के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे पहले काफी मैसेज किया करते थे. खुशी ने कहा था- 'सूर्यकुमार यादव मुझे बहुत मैसेज करते थे.'

antima
Edited By: Antima Pal
'सूर्यकुमार यादव मैसेज करते थे', बोलकर बुरी फंसी खुशी मुखर्जी, 100 करोड़ के मानहानि केस के बाद आए होश ठिकाने! तोड़ी चुप्पी
Courtesy: x

मुंबई: एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी इन दिनों सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि भारतीय क्रिकेट टीम के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे पहले काफी मैसेज किया करते थे. खुशी ने कहा था- 'सूर्यकुमार यादव मुझे बहुत मैसेज करते थे.' उन्होंने यह भी क्लियर किया कि उनके बीच कभी रोमांटिक रिलेशन नहीं था और वे किसी क्रिकेटर से डेट नहीं करना चाहतीं. लेकिन इस बयान से काफी बवाल मच गया.

'सूर्यकुमार यादव मैसेज करते थे', बोलकर फंसी खुशी मुखर्जी

खुशी के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया. कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया, तो कुछ ने सूर्या की इमेज खराब करने का आरोप लगाया. इसी बीच मुंबई के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने खुशी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस फाइल करने की बात कही. फैजान ने गाजीपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और दावा किया कि खुशी का बयान झूठा है, जिससे सूर्यकुमार की इमेज को नुकसान पहुंचा.

सूर्यकुमार यादव ने नहीं किया 100 करोड़ का केस

उन्होंने 100 करोड़ का हर्जाना, FIR और कम से कम 7 साल की सजा की मांग की. अब इस पूरे विवाद पर खुशी मुखर्जी ने खुद चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने साफ कहा कि सूर्यकुमार यादव ने उन पर कोई 100 करोड़ का केस नहीं किया है. खुशी बोलीं- 'नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है. मेरे मुंह से बात निकल गई थी कि हां, सूर्यकुमार के साथ बात होती थी. शायद मुझे यह नहीं कहना चाहिए था. लेकिन इसमें किसी की इमेज खराब करने वाली कोई बात नहीं थी.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'रही बात कुछ सस्ते इन्फ्लुएंसर्स की, तो वे जलती आग में हाथ सेकने आए हैं. उन्हें भौंकने दीजिए. मेरे पास तो कोई लीगल नोटिस नहीं आया है. लोग तिल का पहाड़ बना देते हैं.' खुशी ने जोर देकर कहा कि उन्होंने सूर्यकुमार को कभी बदनाम नहीं किया और उनका इरादा कभी ऐसा नहीं था. खुशी मुखर्जी MTV स्प्लिट्सविला जैसी रियलिटी शो से जानी जाती हैं. वे मॉडलिंग और एक्टिंग करती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.