menu-icon
India Daily

हाथ में मिर्च या आग दी तो क्यों माना जाता है बड़ा अशुभ? जानिए पुण्य से जुड़ी पूरी मान्यता

भारतीय परंपराओं में हाथ में कुछ खास चीजें देना वर्जित माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से पुण्य नष्ट होता है और नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
हाथ में मिर्च या आग दी तो क्यों माना जाता है बड़ा अशुभ? जानिए पुण्य से जुड़ी पूरी मान्यता
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: भारत में सदियों से चली आ रही परंपराएं जीवन को संतुलित रखने का माध्यम रही हैं. रोजमर्रा की छोटी आदतों में भी धर्म और अनुभव की झलक मिलती है. हाथ में कुछ चीजें न देने की मान्यता भी इसी श्रेणी में आती है.

आज भले ही लोग इसे अंधविश्वास कहें, लेकिन पुराने समय में इन नियमों का पालन जीवन की सुरक्षा, सम्मान और सामाजिक सौहार्द के लिए किया जाता था. मिर्च और आग से जुड़ी मान्यताएं भी इसी सोच से निकली हैं.

क्यों जुड़ा है पुण्य और ऊर्जा से संबंध

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हाथ शरीर की ऊर्जा का केंद्र माना जाता है. कुछ वस्तुएं तीव्र प्रभाव वाली होती हैं. जब इन्हें सीधे हाथ में दिया जाता है, तो ऊर्जा असंतुलित हो जाती है. इसलिए कहा जाता है कि पुण्य सुरक्षित रखने के लिए ऐसी वस्तुओं को पात्र या जमीन पर रखकर देना चाहिए.

मिर्च को हाथ में देने की मनाही

मिर्च को तीखी और उग्र प्रकृति की वस्तु माना गया है. लोकमान्यता है कि हाथ में मिर्च देने से क्रोध, कलह और नकारात्मकता बढ़ती है. खासतौर पर घर के भीतर मिर्च का गलत लेनदेन मानसिक अशांति का कारण माना जाता है. इसलिए मिर्च हमेशा कटोरी या कागज पर रखकर दी जाती है.

आग से जुड़ी गहरी मान्यता

आग को पंचतत्वों में सबसे शक्तिशाली तत्व माना गया है. अग्नि को साक्षी और देवता का रूप माना जाता है. हाथ में आग देना अपमान और असंतुलन का संकेत माना गया है. यही कारण है कि दीपक या अंगारे को सीधे हाथ में देने के बजाय नीचे रखकर लिया-दिया जाता है.

नुकीली और धार्मिक वस्तुएं

सुई, चाकू या कैंची हाथ में देने से संबंधों में कटाव की मान्यता जुड़ी है. वहीं पूजा सामग्री, प्रसाद या मूर्ति को हाथ में थमाने के बजाय आदर के साथ अर्पित किया जाता है, ताकि श्रद्धा बनी रहे और पुण्य सुरक्षित रहे.

आधुनिक दृष्टिकोण

आज के समय में इन मान्यताओं को प्रतीकात्मक रूप में देखा जा सकता है. सुरक्षा, संयम और सम्मान जैसे मूल्य इन नियमों में छिपे हैं. मिर्च और आग से जुड़े नियम व्यवहारिक रूप से भी सावधानी का संदेश देते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.