menu-icon
India Daily

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की कौन लेगा जगह? रिकी पोंटिंग ने सुझाया नाम

ENG vs IND: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद से सवाल यही है कि आखिर इन दोनों की जगह कौन-सा खिलाड़ी खेलता हुआ दिखाई देगा. ऐसे में अब रिकी पोंटिंग ने इसका जवाब दिया है.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 24 जून से हेडिंग्ले कार्नेगी स्टेडियम में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना उतरना होगा. 

दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, और अब नई कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम नए युग की शुरुआत कर रही है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने इस चुनौती पर अपनी राय दी और भारत के युवा प्रतिभाओं पर भरोसा जताया. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी

रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट के दो मजबूत स्तंभ रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी, अनुभव और नेतृत्व ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं. पोंटिंग ने स्वीकार किया कि इन दोनों की जगह लेना आसान नहीं होगा. उन्होंने ICC रिव्यू में कहा, "ऐसे खिलाड़ियों की जगह लेना मुश्किल है, जो लंबे समय तक खेले और इतना अनुभव रखते हों. लेकिन अगर कोई देश यह जल्दी कर सकता है, तो वह भारत है, क्योंकि उनके पास युवा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है."

युवा खिलाड़ियों पर पोंटिंग का भरोसा

पोंटिंग ने भारत के युवा खिलाड़ियों की तारीफ की और खास तौर पर यशस्वी जायसवाल का नाम लिया. उन्होंने कहा, "पिछले 10 सालों में मैंने IPL में देखा है कि यशस्वी जैसे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए और तुरंत अच्छा प्रदर्शन किया." पोंटिंग का मानना है कि भारत के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो रोहित और कोहली की बल्लेबाजी की जगह आसानी से भर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इन दिग्गजों का अनुभव और नेतृत्व की कमी महसूस होगी.

शुभमन गिल का नेतृत्व

नए कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. गिल ने प्री-डिपार्चर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "रोहित और कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने हमें कई जीत दिलाई हैं. उनकी जगह लेना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हमारी टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है." गिल ने यह भी जोड़ा कि यह स्थिति टीम पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालेगी, क्योंकि भारतीय खिलाड़ी हमेशा दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहते हैं.