menu-icon
India Daily

VIDEO: कमिंस की 'ड्रीम बॉल' ने उखाड़ा बाबर आजम का डंडा, कप्तानी छोड़कर भी जकड़ा हुआ है खराब किस्मत ने शिकंजा

Australia vs Pakistan: कप्तानी का बोझ कम होने के बाद भी पाकिस्तान के बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया में अपनी लय नहीं मिली है. कमिंस की ये स्टंप्स उड़ा देने वाली गेंद बाबर के लिए असहनीय साबित हुई. वे इसे कतई खेल नहीं पाए

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
babar azam pat cummins

Pakistan vs Australia: डाउन अंडर में मौजूद पाक टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन पूर्व कप्तान बाबर आजम फिर निराश हुए. उनका बल्ला नहीं चला और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने महज 1 रन पर उनका विकेट उखाड़ लिया. 

कमिंस की धारदार गेंद

हालांकि, पाकिस्तान के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों, खासकर अब्दुल्ला शफीक और शान मसूद ने अर्धशतक जड़कर जज्बा दिखाया था. दोनों के आउट होने के बाद, उम्मीद थी कि बाबर पारी को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन वो भी नाकाम रहे. कमिंस की धारदार गेंद बाबर को चकमा दे गई और वो पवेलियन लौट गए.

असहनीय साबित हुई गेंद

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही बाबर फॉर्म में नहीं हैं. कप्तानी का बोझ कम होने के बाद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अपनी लय नहीं मिली है. कमिंस की ये स्टंप्स उड़ा देने वाली गेंद बाबर के लिए असहनीय साबित हुई. वे इसे कतई खेल नहीं पाए आप इस गेंद का वीडियो नीचे देख सकते हैं.

आजम का टेस्ट क्रिकेट में पैट कमिंस के खिलाफ औसत 68 से ज़्यादा है. लेकिन मौजूदा सीरीज में कमिंस का पलड़ा भारी रहा है, उन्होंने बाबर को तीन में से दो बार आउट किया है. पर्थ में कैच आउट के बाद मेलबर्न में बोल्ड कर उन्होंने बड़ा झटका दिया.

कमिंस ने अब्दुल्ला शफीक को आउट करने के बाद 90 रनों की साझेदारी तोड़ी और फिर बाबर को भी चलता किया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का हौसला बढ़ गया.

पैट कमिंस की ड्रीम बॉल

दूसरे दिन के खेल के बाद कमिंस ने कहा, "ये एक सपनों सरीखी गेंद थी. मैं ज़्यादातर ऐसी ही गेंद डालने की कोशिश करता हूं, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि वो सही से हो जाए.

"ये जानबूझकर अंदर लाने की कोशिश नहीं थी. ये एक मौका वाली बात है, ये अंदर जाएगी या बाहर, ये नहीं पता. मैं थोड़ा एंगल बनाने की कोशिश करता हूं, और अगर मुझे नहीं पता कि ये क्या कर रही है, तो उम्मीद है कि बल्लेबाज को भी नहीं पता होगा."