menu-icon
India Daily

कहां हम गलत थे..., मोहम्मद शमी ने की वर्ल्ड कप फाइनल की हार पर खुलकर बात, दिल टूटने के बाद PM से सरप्राइज मुलाकात

India World Cup 2023 Defeat: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में छह विकेट की हार के बाद टीम इंडिया के दुख को ज़ाहिर किया है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
mohammed shami world cup pm modi

हाइलाइट्स

  • शमी ने वनडे विश्व कप फाइनल की हार के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया
  • हार के बाद पूरा देश निराश था, हमने पूरी कोशिश की लेकिन...

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में छह विकेट से मिली हार के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि हार के बाद पूरा देश निराश था. 

आखिर हम कहां गलत हो गए...

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी ने कहा, "जब भारत हार गया तो पूरा देश निराश था. हमने पूरे टूर्नामेंट में लय बनाए रखने और फाइनल जीतने की 100 फीसदी कोशिश की. लेकिन...यह समझाया नहीं जा सकता, आखिर हम कहां गलत हो गए..."

हाल ही में, शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से चोट के कारण बाहर कर दिया गया था. पहला टेस्ट 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू हुआ था. वहीं दूसरा टेस्ट 3 जनवरी को केप टाउन में खेला जाएगा.

ट्रैविस हेड की यादगार पारी

विश्व कप 2023 के फाइनल को याद करते हुए, ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले गेंदबाजी करने का चुनाव करने के बाद, भारत को मुश्किल विकेट पर संघर्ष करना पड़ा, 50 ओवर में 240 रन पर ऑल आउट हो गया. केएल राहुल (66) और विराट कोहली (54) के अर्धशतकीय पारियों के बावजूद टीम स्कोर नहीं बना पाई. 241 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, ट्रैविस हेड (137) और मार्नस लाबुशेन (58*) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को छठा विश्व कप खिताब दिलाया.

नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिले

भारत की हार के बाद, पीएम नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिले और उन्हें दिलासा दिया. उस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया. उस मुलाकात में पीएम मोदी ने शमी को गले लगाया और उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी. वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं.

ये एक सरप्राइज था

बुधवार को एक न्यूज चैनल के साथ एक साक्षात्कार में, शमी ने खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पीएम के आने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि यह उनके लिए एक आश्चर्य की तरह था.

शमी ने कहा, "हार के बाद हम टूट चुके थे और निराश होकर बैठे थे. ऐसा लग रहा था कि दो महीने की मेहनत सिर्फ एक मैच की वजह से बेकार हो गई थी. यह हमारा बुरा दिन था और हम हताश थे लेकिन जब पीएम अंदर आते हैं, तो आपको अपना सिर ऊंचा रखना होता है. हमें यह भी नहीं बताया गया था कि मोदीजी वहां आ रहे हैं और अचानक वह अंदर आ गए. पहले तो हम खाने और एक-दूसरे से बात करने के मूड में भी नहीं थे, लेकिन जब वह आए तो यह हमारे लिए बहुत बड़ा सरप्राइज था."