Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में इस युवा ने शानदार शतक ठोक सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने 205 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर करियर का पहला टेस्ट शतक बनाया. टेस्ट में उनकी ये चौथी सेंचुरी है. जायसवाल जब पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए तो सभी को लगा कि वो विदेश में फ्लॉप हो गए, लेकिन इस खिलाड़ी ने दूसरी पारी में जबरदस्त कमबैक किया और ये बता दिया कि जगह कोई भी जायसवाल का बल्ला नहीं रूकेगा.
🚨 HISTORY CREATED IN PERTH. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2024
- KL Rahul & Yashasvi Jaiswal becomes the first Indian opener pair to score 200 runs in a Test innings in Australia. 🇮🇳 pic.twitter.com/OTT1dJTxMw
पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने 205 गेंदों पर शतक ठोका. यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक है. इस पारी में वो 8 चौके और 3 छक्के जमा चुके हैं. जायसवाल इसे दोहरे शतक में तब्दील करना चाहेंगे, क्योंकि उनके पास बढ़िया मौका है. खेल का अभी तीसरा ही दिन है. वो आज पूरा दिन बैटिंग करने की कोशिश करेंगे.
200 प्लस रनों की साझेदारी हुई
भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 201 रनों की साझेदारी हुई है. राहुल 77 रन बनाकर आउट हो गए हैं, जबकि जायसवाल अभी 110 रनों पर नाबाद हैं. उनका साथ देने के लिए देवदत्त पडिक्कल ने क्रीज पर कदम रखा है. दूसरी पारी में भारत 65 ओवरों में 1 विकेट खोकर 212 रन बना चुका है.
मैच का हाल...
पर्थ टेस्ट में पहले दो दिन भारत के नाम रहे थे. तीसरे दिन टीम इंडिया ने सुबह 172 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया. जायसवाल ने 90 और केएल राहुल ने 62 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाया. राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन किए थे और ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया था. अब भारत के पास 150 प्लस रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर है.
THE HUNDRED MOMENT OF YASHASVI JAISWAL 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 24, 2024
- The Iconic Cold Celebration of Jaiswal. 🥶 pic.twitter.com/8vfe43583R
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.