menu-icon
India Daily

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका की धर्मशाला में भिड़ंत, जानें इस स्टेडियम में कैसा है टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच धर्मशाला में खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

mishra
Team India
Courtesy: BCCI (X)

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर 2025 को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में खेला जाएगा. 

पहला मैच जीतने के बाद भारत को दूसरे मैच में हार मिली, इसलिए अब सीरीज 1-1 से बराबर है. यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जीतने वाली टीम सीरीज में आगे निकल जाएगी. 

धर्मशाला स्टेडियम का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में अब तक 10 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से कुछ मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती, तो कुछ में चेज करने वाली टीम सफल रही. 

इस मैदान पर औसत स्कोर करीब 137 से 150 के बीच रहता है लेकिन ऊंचाई की वजह से गेंद तेजी से ट्रैवल करती है और बड़े स्कोर भी बन सकते हैं. यहां का सबसे बड़ा स्कोर 200 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत के खिलाफ चेज करते हुए बनाया था. 

टीम इंडिया का धर्मशाला में टी20 रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने इस स्टेडियम में कुल 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इनमें से भारत ने 2 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 में हार का सामना करना पड़ा. वह एकमात्र हार 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आई थी, जब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर बनाया. 

हालांकि, अफ्रीकी टीम ने इसे आसानी से चेज कर लिया. उस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था, जो इस मैदान पर भारतीय फैंस की यादगार याद है. कुल मिलाकर भारत का यहां रिकॉर्ड काफी मजबूत है और घरेलू समर्थन के साथ टीम आगे बढ़त बनाने की कोशिश करेगी.

पिच और मौसम का असर

धर्मशाला की पिच संतुलित होती है, जहां तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिलता है, जबकि बल्लेबाज सेट होने के बाद बड़े शॉट आसानी से खेल सकते हैं. मैदान की सीमाएं छोटी हैं, इसलिए हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है. 

दिसंबर में शाम का मैच होने से ठंड और ओस का असर पड़ सकता है. ओस की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले गेंदबाजी चुनती है. 

Topics